शंकर भगवान को बेहद प्रिय है ये चीजे,सावन में जरूर चढाये

By Rashi

Published on:

Hello Friends Welcome To My Blog

सावन का महीना भगवान शिव की पूजा करके इच्छित वर की प्राप्ति का अवसर होता है। इस महीने में प्रकृति ने हमें विभिन्न रंगीन और सुंदर फूलों की खास देन की है, जो भगवान शिव की पूजा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुछ फूल भगवान शिव के विशेष प्रिय हैं और इन्हें पूजा करने से वांछित वरों की प्राप्ति होती है। हम आज इन फूलों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

सावन में रुद्राभिषेक के लिए 10 जरूरी चीजें और इनके लाभ जानें

  • भगवान शिव की बिल्वपत्र से पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं।
  • दूर्वा से पूजन करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।
  • हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर जीवन में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
  • चमेली का फूल चढ़ाने से वाहन एवं सभी सुख समृद्धि प्राप्त होते हैं।
  • धतूरे से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रौशन करता है।
  • आंकड़े के फूल से पूजन, श्रृंगार करने से स्वयं को भोग एवं मोक्ष, तथा पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • अलसी के फूलों से पूजन करने से मनुष्य सभी देवताओं का प्रिय हो जाता है।
  • शमी पत्रों (पत्तों) से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।
  • कनेर के फूलों से शिव पूजन करने से नए वस्त्रों की प्राप्ति होती हैं।
  • लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।
  • बेला के फूल से पूजन करने पर मनचाहा, सुंदर जीवनसाथी मिलता है।
  • जूही के फूल से पूजन करने से घर कारोबार में धन धान्य की कोई कमी नहीं होती है।

दोस्तों सावन में कौन से फूल चढ़ाने से हमारी मनोकामना पूरी होगी यह आप हमारी वेबसाइट flowersname.co.in पर जाकर देख सकते हैं।

यंहा देखे वीडियो

Leave a Comment