आपके गार्डन की बढ़ाये खूबसूरती ये पर्पल हार्ट प्लांट जानिए कैसे लगाए व केयर करें

By Rashi

Published on:

Hello Friends Welcome To My Blog

पर्पल हार्ट प्लांट, जिसे अंग्रेजी में “Purple Heart Plant” भी कहा जाता है, एक आकर्षक फूलदार पौधा है जिसकी चमकदार पुरपुरी पत्तियाँ इसे खास बनाती हैं। इस पौधे को घरों और ऑफिसों में सजाने के लिए अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है। इस प्लांट को गहरे नीले या पर्पल रंग की पत्तियों के लिए भी जाना जाता है। इसका देखभाल करना और इसे सही तरीके से लगाना आसान है, और इस लेख में हम आपको पर्पल हार्ट प्लांट को लगाने और केयर करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे।

Table Of Contents

1.पर्पल हार्ट प्लांट | Purple Heart plant
2.पर्पल हार्ट का पौधा कैसे लगाए – How to Plant Purple Heart
3.पर्पल हार्ट प्लांट की देखभाल कैसे करे – How to Care for Purple Heart Plant
4.पर्पल हार्ट प्लांट को दिखाए हलकी धुप – Show Purple Heart Plant some sunlight
5पर्पल हार्ट प्लांट की सिंचाई – Irrigation of Purple Heart Plant
6.किस प्रकार डाले खाद – how to fertilize
आपके गार्डन की बढ़ाये खूबसूरती ये पर्पल हार्ट प्लांट जानिए कैसे लगाए व केयर करें

पर्पल हार्ट प्लांट | Purple Heart plant

पर्पल हार्ट प्लांट को लॉन, पार्क, रास्ते के किनारे पर झाड़ी (Bush), बाड़ के रूप में बहुत लगाया जाता है। पर्पल हार्ट पौधे की ऊंचाई करीब 8-12 इंच और फैलाव 1 से 1.5 फुट तक हो सकता है। इसकी पत्तियां 5-7 इंच लंबी और तने मांसल होते हैं।

गर्मियों के मौसम में इस पौधे पर हल्के बैंगनी-गुलाबी रंग के 1/2 इंच छोटे फूल आते हैं, लेकिन मुख्यतः यह पौधा अपने यूनिक कलर की पत्तियों की वजह से पसंद किया जाता है। जमीन में लगाने पर यह पौधा तेजी से बढ़ता और घना हो जाता है। आप एक बड़े गमले में इसके 2-3 पौधे लगा सकते हैं या 4-6 इंच साइज़ के गमले में 1 पौधा लगा सकते हैं।

पर्पल हार्ट का पौधा कैसे लगाए – How to Plant Purple Heart

पर्पल हार्ट प्लांट
  • पर्पल हार्ट प्लांट को लगाना बहुत आसान है। आप इसकी कलम काटकर नया पौधा तैयार कर सकते हैं।
  • आप कलम को मिट्टी या पानी दोनों में लगाकर कलम ने नयी जड़ें पैदा कर सकते हैं।
  • पर्पल हार्ट के किसी पुराने पौधे से कोई ऊपर की शाखा को 4-5 इंच काट लीजिए।
  • इसे किसी गमले में लगाएं और पानी दें। 1-2 दिन में थोड़ा पानी दें जिससे कि मिट्टी सूख न जाए।
  • मिट्टी में लगाने पर करीब 18-20 दिन में कलम से नई जड़ें और एक-दो पत्तियां निकलती दिखने लगती हैं।
  • गमले में लगाने के लिए कोई खास मिट्टी की जरूरत नहीं है। बस इस बात का ध्यान रखे कि गमले में फालतू पानी न रुके, क्योंकि इससे पौधे की जड़ खराब होती है।
  • इसके लिए गमले के नीचे छेद हो और मिट्टी में 1/3 भाग बालू या कोकोपीट मिला सकते हैं।
  • खाद की बहुत आवश्यकता नहीं है लेकिन गोबर खाद डालने से पौधे में शुरुआती ग्रोथ जल्दी होती है।
  • पानी में कलम बढ़ाना है तो बर्तन में इतना पानी डालें कि कलम का निचला 1-1.5 इंच सिरा पानी में रहे, 1-2 दिन में पानी बदलते रहें।
  • 2-3 हफ्ते में कलम से नई जड़ निकल आएँगी। आप चाहे तो पानी में ही इसे लगा रहने दे सकते हैं लेकिन पौधा बढ़ने पर नए बड़े बर्तन की जरूरत पड़ेगी।

पर्पल हार्ट प्लांट की देखभाल कैसे करे – How to Care for Purple Heart Plant

  • पर्पल हार्ट प्लांट को घना लुक देने के लिए ऊपर बढ़ती हुई शाखाओं को तोड़ (पिंचिंग) दिया करें, जिससे कि पौधा चौड़ाई में फैले।
  • पर्पल हार्ट प्लांट में फूल निकलने के कुछ दिन बाद फूल वाली शाखा को तोड़ने से भी पौधे को नई पत्तियां निकालने की शक्ति मिलती है।

पर्पल हार्ट प्लांट को दिखाए हलकी धुप – Show Purple Heart Plant some sunlight

पर्पल हार्ट प्लांट को दिखाए हलकी धुप - Show Purple Heart Plant some sunlight

पर्पल हार्ट प्लांट को खुली धूप पसंद है। दिन में कुछ घंटे इसे धूप मिलती रहे तो इसकी पत्तियों में अच्छा बैगनी रंग आता है और ग्रोथ भी बढ़िया होती है। अगर यह पौधा छाँव में रखा हो तो भी चल जाता है, मगर इससे तने, पत्तियों में हरा शेड आने लगता है।

पर्पल हार्ट प्लांट की सिंचाई – Irrigation of Purple Heart Plant

इस पौधे के तने के अंदर एलोवेरा प्लांट जैसा जेल होता है इसलिए पर्पल हार्ट प्लांट को ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती है। बढ़ते हुए पर्पल हार्ट प्लांट को नियमित रूप से थोड़े पानी की जरूरत होती है, इसे बस 3-4 दिन में इतना पानी देते रहें जिससे कि मिट्टी में कुछ नमी बनी रहे तो यह अच्छा चलता है। एक बार बढ़ जाने के बाद हर रोज सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है, इसे पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी परत छूने में सूखी लगने लगे।

यंहा देखे वीडियो –

किस प्रकार डाले खाद – how to fertilize

आमतौर पर बिना खाद के भी यह पौधा ग्रोथ कर लेता है। नया पौधा लगाते समय और बढ़ने के दौरान पौधे में महीने में 1 बार कोई भी ऑर्गैनिक खाद डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़े – बारिश के दिनों में तुलसी और पुदीना की पत्तियों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए ऐसे करें स्टोर

Leave a Comment