परवल आपको इन 4 गंभीर समस्याओं से लड़ने में करता है मदद आज अपने डाइट में करें शामिल

By Rashi

Published on:

Hello Friends Felcome To My Blog

आपने कई सब्जियों के नाम सुने होंगे और उनका जायका भी लिया होगा। उन्हीं में से एक है परवल। यह सब्जी देखने में तो छोटी है, लेकिन सेहत के लिए इसके बड़े फायदे होते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको परवल के बारे में बता रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सेहत के लिए परवल के फायदे और उपयोग के बारे में बताएंगे। साथ ही जानेंगे कि इससे कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं। इससे पहले बता दें कि परवल आर्टिकल में बताई गई किसी भी बीमारी का उपचार नहीं है, यह सिर्फ इनके प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है।

विषय सूची

1. परवल क्या है? What is Pointed Gourd (Parwal)
2. परवल के फायदे – Benefits of Pointed Gourd (Parwal)
3. परवल का उपयोग – How to Use Pointed Gour
4. परवल के नुकसान – Side Effects of Pointed Gourd
परवल आपको इन 4 गंभीर समस्याओं से लड़ने में करता है,आज अपने डाइट में करें शामिल

1. परवल क्या है? What is Pointed Gourd (Parwal)

परवल का वैज्ञानिक नाम ट्राइकोसेन्थेस डायोइका रोक्सब (Trichosanthes dioica Roxb.) है। यह पौधों के कुकुरबिटास (Cucurbitaceae) परिवार से संबंध रखता है। कई शोधों में पाया गया है कि परवल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। परवल के औषधीय गुणों में एंटीहाइपरग्लाइसेमिक रक्त में ग्लूकोज के स्तर को कम करने वाला गुण, एंटीहाइपरलिपिडेमिक कोलेस्ट्रॉल कम करने वाला गुण, एंटीट्यूमर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीडायरियल दस्त के लक्षणों से राहत देने वाला गुण शामिल हैं । ये सभी गुण सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकते हैं और कई बीमारियों के लक्षणों को भी कम कर सकते हैं।

2. परवल के फायदे – Benefits of Pointed Gourd (Parwal)

पाचन के लिए फायदेमंद

पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए परवल का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि परवल में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से आपका पाचन तंत्र हमेशा सही ढंग से काम करेगा।

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में फायदेमंद

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए परवल का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि परवल में एंटी-हाइपरलिपिडेमिक गुण पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है। परवल का सेवन करने से अर्क कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कम करने में मदद मिलती है।

खून को साफ करने में फायदेमंद

खून को साफ करने के लिए परवल का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि परवल में ब्लड प्यूरीफायर गुण पाया जाता है, जो खून को शुद्ध करने में मदद करता है। परवल का सेवन करने से इससे संबंधित कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है।

पीलिया के उपचार में परवल के फायदे

पीलिया जैसी बीमारी से बचे रहने के लिए भी परवल के लाभ देखे जा सकते हैं। बंगाल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार परवल की जड़ों का भारत में पारंपरिक रूप से हाइड्रोगॉग कैथार्टिक (Hydragogue Cathartic), टॉनिक और फिब्रिफ्यूज (Febrifuge) यानी की ज्वर कम करने वाला, के रूप में और पीलिया, एंसार्का और जलोदर के उपचार में उपयोग किया जाता है | परवल के पत्तों और फल का अर्क कई समस्याओं के साथ पीलिया को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है |

3. परवल का उपयोग कैसे करे

परवल का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है। यहां हम आपको इसके कुछ आसान और फायदेमंद उपयोग के बारे में बता रहे हैं।

  • परवल का उपयोग रसदार सब्जी के रूप में किया जाता है।
  • आलू और टमाटर के साथ परवल की ड्राई सब्जी बनाई जा सकती है।
  • कई स्थानों पर परवल की मिठाई को बढ़े चाव से खाया जाता है।
  • दक्षिण भारत में परवल का उपयोग सांभर बनाने के लिए किया जाता है।

4. परवल के नुकसान – Side Effects of Pointed Gourd

परवल के औषधीय गुण जहाँ इसे फायदेमंद बना सकते हैं, वहीं जानकारी के अभाव में इसका सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है। यहाँ हम आपको परवल के नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

  • जिनकाे लो शुगर की समस्या होती है, उनके लिए परवल का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। इसका एंटीहाइपरग्लाइसेमिक गुण रक्त में मौजूद शुगर के स्तर को कम कर सकता है ।
  • कई लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है, उन्हें परवल से एलर्जी होने का खतरा हो सकता है।


हम आशा करते है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपने परवल के लाभ और उपयोग के बारे में जान लिए होंगे । परवल पर किए गए शोधों के अनुसार, यदि इसका सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो इससे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़े- बारिश के मौसम में जरूर करें तुलसी की चाय का सेवन

Leave a Comment