Pansy Flower in Hindi – इस लेख में हम पैन्सी का फूल और इसके पौधे की जानकारी के बारे में बात करेंगे। Pansy Flower का हिंदी नाम बनफूल होता है, इसके अलावा इसे पांसे का फूल भी कहा जाता है। इस Flower को लोग अक्सर घरो में सोभा बढ़ाने के लिए लगते है। इसकी खेती बगीचों में भी की जाती है।
यह फूल एक बड़ी जीनस “वायोला” से सम्बंधित है, इसके अंदर फूलों की लगभग 500 से अधिक प्रजातियां पायी जाती है। शुरुआत में पैन्सी के फूलों को गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में नहीं उगाया जाता था। लेकिन जैसे जैसे इसकी किस्मों में सुधार आता गया है, हर तरह के मौसम में उगने के लिए अनुकूल हो गयी।
- 1 पैन्सी फूल का परिचय (Introduction to Pansy Flower)
- 2 पैन्सी फूल की खेती (Cultivation of Pansy Flowers)
- 3 पैन्सी फूल का गुण (Benefits of Pansy Flowers)
- 4 पैन्सी के फूल की जानकारी
- 5 पौधा लगाने की लगाने विधि
- 6 पैन्सी फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें
- 7 पैन्सी का पौधा घर पर कैसे उगाएं – How To Grow Pansy Plant At Home In Hindi
Table of Contents
पैन्सी फूल का परिचय (Introduction to Pansy Flower)
- H2: पैन्सी फूल का वर्गीकरण (Classification of Pansy Flowers)
- H2: पैन्सी फूल की खासियतें (Characteristics of Pansy Flowers)
- H2: पैन्सी फूल के प्रकार (Types of Pansy Flowers)
पैन्सी फूल की खेती (Cultivation of Pansy Flowers)
- H2: बीज चुनाव (Seed Selection)
- H2: मिट्टी और जलवायु (Soil and Climate)
- H2: बोनसाई की तरह पैंसी फूल की खेती (Growing Pansies like Bonsai)
- H2: पैन्सी फूल की देखभाल (Care for Pansy Flowers)
पैन्सी फूल का गुण (Benefits of Pansy Flowers)
- H2: सौंदर्य और स्वास्थ्य के लिए लाभ (Beauty and Health Benefits)
- H2: मनोबल और स्थिरता में मदद (Mental Well-being and Stability)
- H2: पैन्सी फूल का उपयोग (Uses of Pansy Flowers)
ALSO READ :- Flowers name in Odia ,प्राकृतिक सौन्दर्य का रहस्य :
पैन्सी के फूल की जानकारी
पैन्सी के फूल बहुत सुन्दर और आकर्षित होते है। इस फूल के पौधे से बहुत ही मधुर सुगंध भी आती है। पैन्सी के फूल को आप घर और ऑफिस में भी लगा सकते है। इन फूलों का आकर सामान्यतौर पर 2 से 3 इंच का होता है। इन फूलों के बिच में हलकी रूईदार पंखुड़ी होती है।
पुरे फूल में तीन पंखुड़ियां होती होती है। इन पंखुड़ियों का रंग आमतौर पर पीला, सफ़ेद, बैंगनी, और नीला होता है। कुछ फूलों में यह सफ़ेद और बैंगनी भी होती है। इन फूलों के पत्तो का आकर हृदय की तरह होता है। यह मोटे और नोकदार होता है। इन पत्तो का रंग हरा होता है।
पौधा लगाने की लगाने विधि
- सबसे पहले आपको एक गमला लेना है, जिसके निचे जल निकास के लिए एक छेद होना जरुरी है।
- गमले का आकर लगभग 10 से 12 इंच का होना चाहिए।
- पैन्सी के बीज को लगाने के लिए आपको एक उपजाऊ मिटटी का मिश्रण तैयार करना है।
- मिटटी तैयार करने के लिए आप 60 % सामान्य मिटटी, 20 % गोबर की पुरानी खाद, और 20 वर्मीकम्पोस्ट सबको अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
- मिटटी तैयार करने के बाद गमले में मिटटी को भरें, और गमले के केंद्र में लगभग 2 से 4 इंच की दुरी पर पैन्सी के बीजो को लगा दे।
- बीजों को मिटटी के अंदर लगभग दो इंच ही रखे। बीजो को लगाने के बाद आपको ऊपर से एक इंच मिटटी की परत से ढक देना है।
Pansy Flower names in Hindi, पैन्सी फूल का सुगंधित आधार |
पैन्सी फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें
- जब तक आपका पौधा बड़ा नहीं हो जाता तब तक इन्हे किसी कम धुप वाली जगह में रखे।
- गर्मियों में पौधे को प्रत्येक दिन सुबह के समय पानी दे।
- पौधे को पानी लगते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखे, की पानी कभी भी धार बनाकर ना डालें। पौधे पर पानी का छिड़काब करें।
- पौधा लगाने से पहले गमले में एक अच्छी खाद वाली मिटटी का इस्तेमाल करें।
- जब आपके पौधे लगभग एक से दो महीने के हो जाएँ, तो इन्हे महीने में एक बार एक चम्मच NPK खाद पानी में मिलकर डालें।
पैन्सी का पौधा घर पर कैसे उगाएं – How To Grow Pansy Plant At Home In Hindi
घर पर पैन्सी का पौधा लगाने के लिए अच्छी किस्म के पैन्सी के बीजों को चुनने के बाद, उन बीजों को सीडलिंग ट्रे में लगाकर अंकुरित किया जाता है। अंकुरण के बाद उन पौधों को गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट करना होता है। पैन्सी के बीज अंकुरण के लिए मिट्टी का तापमान 7 से 18 डिग्री सेल्सियस एक आदर्श तापमान है। घर पर पैन्सी के बीज लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, जैसे:
- सबसे पहले सीडलिंग ट्रे या 4 इंच के छोटे पॉट में तैयार की गई मिट्टी भरें।
- फिर उस मिट्टी में पैन्सी के बीजों को डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें, ध्यान रखें बीज 1/8 इंच या 0.3 सेंटीमीटर से अधिक गहराई पर न लगायें, आप दो बीजों को एक साथ लगा सकते हैं।
- बीज लगाने के बाद वाटर कैन या स्प्रे पंप की मदद से पानी देकर मिट्टी को गीला कर दें।
- पैन्सी के बीजों को अंकुरित होने के लिए लाइट अर्थात प्रकाश की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए सीडलिंग ट्रे को डार्क प्लेस पर तब तक रखें, जब तक की सीड जर्मिनेट नहीं हो जाते।
- 1 से 2 सप्ताह के बीच आपके द्वारा लगाए गये पैन्सी के बीज अंकुरित होना शुरू हो जायेंगे, 7-18 डिग्री सेल्सियस के मध्य तापमान होने पर बीज जल्दी अंकुरित होंगे।
READ MORE :- Top 10 Daisy Flower Hindi Name , It makes your garden fragrant :