नारंगी रंग के 31 फूलों के नाम, फोटो, और पूरी जानकारी। 31 Orange Flowers Name With Full Information

By Mangesh Kadam

Updated on:

अलग-अलग प्रजातियों के फूलों के रंग, आकार, और गुण अलग-अलग होते है. इस लेख में हम नारंगी रंग के 31 फूलों के नाम (Orange Flowers Name) बताएंगे और उन सभी फूलों के बारे में विस्तृत जानकारी भी देंगे.

नारंगी रंग के 31 फूलों के नाम और जानकारी। 31 Orange Flowers Name With Full Information

दुनिया में हजारो रंग के फूल पाए जाते हैं. उन फूलों के नाम, गुण, और उपयोगिता भी अलग-अलग होती है. लोगों के पसंद की बात की जाए तो लाल, गुलाबी, हरे, नीले, पीले, काले, और सफेद रंग के फूल लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं. कुछ फूल इतने सुगंधित होते हैं कि उनको सुगंधित फूलों की श्रेणी में रखा जाता है.

नारंगी रंग के फूल भी कई लोगों द्वारा पसंद किए जाते है. नारंगी रंग वीरता और शौर्य का प्रतीक होता है. कई लोग नारंगी रंग के फूलों को Good Morning Flowers के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं.

इस लेख में हम आपको नारंगी रंग के 31 महत्वपूर्ण फूलों के नाम (Orange Flowers Name) बताएंगे. उन फूलों के नामों के साथ साथ उनकी संक्षिप्त जानकारी भी दी जाएगी. आईए अब आपका ज्यादा समय ना लेते हुए हम आपको नारंगी रंग के फूलों से अवगत कराते हैं.

मैक्सिकन सूरजमुखी (Mexican Sunflower)

नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowes Name) की हमारी सूची में पहला नाम मैक्सिकन सूरजमुखी (Mexican Sunflower) का आता है. Mexico मूल का होने के कारण इसका नाम Mexican Sunflower पड़ा है. इसकी आकृति वास्तविक सूरजमुखी से काफी छोटी है.

दिखने में यह काफी हद तक डहेलिया की तरह दिखता है. इसका वैज्ञानिक नाम Tithonia Rotundufolia है. इसे जुलाई से लेकर नवंबर के महीने में लगाया जाता है. यह फूल सूर्य की तेज गर्मी भी बर्दाश्त कर लेता है.

गिली मिट्टी में इसे लगाना सबसे अच्छा होता है. इसके पौधे तेजी से विकसित होते है. नारंगी रंग के अलावा यह पीले रंग का भी होता है. सामान्य पानी में भी यह अच्छे से विकसित होता है. गर्मी के मौसम में इसके पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है.

Mexican sunflower
मैक्सिकन सूरजमुखी (Mexican Sunflower)

कन्ना लिली (Canna Lily)

बहुत ही आसानी से उगने वाले कन्ना लिली (Canna Lily) को हमने नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की सूची में दूसरे स्थान पर रखा है. यह खूबसूरत फूल नारंगी रंग के अलावा लाल, पीले, गुलाबी, इत्यादि रंगों में भी पाया जाता है. इसके पौधों के पत्ते लंबे और चौड़े होते है. पौधों की ऊंचाई लगभग 6 से 8 फिट होती है.

इसका वैज्ञानिक नाम Canna है और यह बारहमासी पौधों की श्रेणी में आता है. यह विशेष रूप से भारत, दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मेक्सिको में पाया जाता है. इसके पौधों पर गर्मियों के मौसम में अच्छी संख्या में फूल खिलते हैं.

सूर्य की अच्छी रौशनी इसके पौधों के विकास के लिए जरूरी है. नम मिट्टी में इसके पौधों का अच्छा विकास होता है. समय-समय पर उचित मात्रा में इसके पौधों पर खाद का प्रयोग करते रहना चाहिए. इसकी सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती है.

कन्ना लिली (Canna Lily)

गुड़हल (Hibiscus)

नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की हमारी सूची में तीसरे स्थान पर काबिज गुड़हल को जवाकुसुम के नाम से भी जाना जाता है. यह सदाबहार पौधा हिंदू संस्कृति में पूजनीय स्थान रखता है. यह नारंगी रंग के अलावा लाल, पीले, नीले, काले, इत्यादि रंगों में भी पाया जाता है.

गुड़हल महत्वपूर्ण भारतीय फूलों में से एक है. संस्कृत में इसे रुद्र पुष्प भी कहा जाता है. भगवान की पूजा में इसका प्रयोग प्रचुर मात्रा में किया जाता है. इसके फूलों में कम खुशबू होती है और इसके फूल तेज हवाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाते और टूटकर गिर जाते है.

गुड़हल के फूल औषधीय गुणों से भरपूर होते है. यह विटामिन C का अच्छा स्रोत होता है. गुड़हल से बनी चाय हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल के उचित स्तर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कई अन्य बीमारियों जैसे उच्च रक्त चाप, अपच, त्वचा संबंधी रोग, बुखार, इत्यादि रोगों के इलाज में इसका प्रयोग किया जाता है. शिव जी की पूजा के दौरान शिव मंत्र पढ़ते हुए गुड़हल के फूल को अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते है.

Orange hibiscus flower
गुड़हल (Hibiscus)

गुलाब (Rose)

किसी भी रंग के फूलों के नामों की सूची बन रही हो और उस सूची में गुलाब का नाम ना हो ऐसा नहीं हो सकता. गुलाब दुनियाँ में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और उपयोग किया जाने वाला फूल है. गुलाब के फूल का सबसे ज्यादा प्रयोग Good Morning Flowers के रूप में किया जाता है.

नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की सूची में हमनें गुलाब को चौथा स्थान तो दिया है पर यह अन्य रंगों जैसे कि लाल, पीला, नीला, गुलाबी, काला, सफेद, इत्यादि अन्य रंगों में भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. रंगों के हिसाब से गुलाब के फूल की उपयोगिता भी अलग-अलग होती है.

इसका वैज्ञानिक नाम Rosa है. गुलाब की बहुत सारी प्रजातियां भी होती है जो अलग-अलग मौसमों में खिलती है. अलग-अलग मौसमों में खिलने के कारण इसके निश्चित मौसम का आकलन करना मुश्किल है. नारंगी रंग के गुलाब की विशेषता यह है कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बन चुका है.

Orange Rose flower
गुलाब (Rose)

क्लिविया (Clivia)

नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की सूची में हमने क्लिविया (Clivia) पांचवे स्थान पर रखा है. बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए इस खूबसूरत फूल को लोग भारी संख्या में गमलों और क्यारियों में लगाते है. इसके पौधों की पत्ते लंबे और खूबसूरत होते है.

इसकी 6 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. इसका वैज्ञानिक नाम Clivia Miniata है. भारत के अलाव अमेरिका, जापान, चीन, कैलिफोर्निया, इत्यादि देशों में भी इसे बहुत पसंद किया जाता है. यह shed में रखने वाले पौधों में से एक है.

इसके पौधों को उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होती है. पौधों को देखभाल की भी आवश्यकता होती है. इसके पौधों को सामान्य पानी की आवश्यकता होती है. ज्यादा पानी का प्रयोग इसके पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह नारंगी रंग के अलावा पीले, गुलाबी, लाल, इत्यादि रंगों में भी पाया जाता है.

क्लिविया (Clivia)

आर्किड (Orchid)

आर्किड (Orchid) के बारे में कौन नहीं जानता. नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की हमारी सूची में आर्किड (Orchid) ने छठा स्थान प्राप्त किया है. आर्किड अपनी सुंदरता और आकर्षक खुशबू के कारण पूरी दुनियाँ में मशहूर है.

ऑर्किड का वैज्ञानिक नाम Orchidaceae है. इसकी 450 से ज्यादा प्रजातियां होती है. यह नारंगी रंग के अलावा लाल, पीले, नीले, गुलाबी, इत्यादि रंगों में भी पाया जाता है. कई प्रजातियों के फूल तो मिश्रित रंगों के भी होते है. भारत में आर्किड पहाड़ी प्रदेशों में, जैसे हिमालय, खासी-जयंती पर्वत, पश्चिमी घाट, कोडै कैनाल, और नीलगिरि पर्वत पर होते हैं.

इसके पौधों का रोपण हल्की मिट्टी में किया जाता है. मिट्टी ऐसी होनी चाहिए जिसमे हवा का प्रवाह आसानी से हो सके. अगर गमले में लगाना हो तो गमला ऐसा होना चाहिए जिसमे कई सारे छेद हो ताकि पानी जमा ना हो सके क्योंकि इसके पौधे ज्यादा पानी पसंद नहीं करते.

Orange orchid flower
आर्किड (Orchid)

कॉसमॉस (Cosmos)

कॉसमॉस (Cosmos) को हमने अपने नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की सूची में सातवें स्थान पर रखा है. इसका वैज्ञानिक नाम Cosmos Bipinnatus है. गर्मियों के मौसम में इसके पौधों पर प्रचुर मात्रा में फूल खिलते है. मार्च से लेकर अक्टूबर तक इसके फूल खिलते है.

यह कई अन्य रंगों जैसे लाल, पीला, गुलाबी, नीला, इत्यादि में भी पाया जाता है. इसके पौधे 40°C तक के तापमान को आसानी से सहन कर लेते है. इसके पौधों की पत्तियां छोटी होती है.

इसे बीज के माध्यम से लगाया जाता है. इसके बीज पतले और लंबे होते है. इसके बीजों को नम मिट्टी में विकसित किया जाता है. बीज लगाते समय अगर वातावरण का तापमान 25° C से 30°C हो तो यह बहुत तेजी से विकसित होता है.

Orange cosmos flower
कॉसमॉस (Cosmos)

गजानिया (Gazania)

दक्षिण अफ्रीका मूल के गजानिया (Gazania) को हमने नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की सूची में आठवें स्थान पर रखा है. इसके फूल मुख्य रूप से सर्दियों के मौसम में खिलते है पर यदि इसकी उचित देखभाल की जाए तो गर्मियों के मौसम में भी इसके पौधों पर फूल खिलते हैं.

गजानिया का वैज्ञानिक नाम Gazania Rigens है. नारंगी रंग के अलावा यह अन्य रंगों में भी पाया जाता है. पीले रंग का गजानिया सबसे खुबसूरत दिखता है. इसके पौधों को सामान्य देखभाल की आवश्यकता होती है. खुली और अच्छी धूप इसके पौधों के विकास के लिए जरूरी है. इसके अलावा इसके पौधों को सामान्य पानी और उचित खाद की आवश्यकता होती है.

गजानिया के फूल दिन के समय तो खिलते है पर शाम होते ही ये बंद हो जाते है. अगर आप इसे गमले में लगा रहे हो तो इस बात का विशेष ध्यान रहे कि गमले में छेद होने चाहिए ताकि पानी जमा ना हो सके. समय-समय पर इसके पुराने फूलों को तोड़कर अलग करते रहने से इसके पौधों पर अधिक संख्या में फूल खिलते हैं.

Orange Gazania Flower
गजानिया (Gazania)

गुले अशर्फी (Pot Marigold)

गुले अशर्फी (Pot Marigold) एक विश्व प्रसिद्ध फूल है. नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की सूची में हमने इसे नौवें स्थान पर रखा है. नारंगी रंग के अलावा यह कई अन्य रंगों में भी पाया जाता है. यह फूल हमारी बगीचे की शोभा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

यह बारहमासी पौधा है. इसका वैज्ञानिक नाम Calendula Officinalis है. इसके फूल के पत्ते ही इसके लिए बीज का काम करते है. इसके पौधों की ऊंचाई 1 से 2 फिट की होती है. इसके पौधों को सूर्य की रौशनी को पसंद करते है.

इसे लगाना बहुत आसान होता है. साधारण उपजाऊ मिट्टी में ये आसानी से विकसित हो जाते है. सामान्य पानी और अच्छी धूप में तीव्र गति से विकसित होते हैं. इसके पौधों की विशेषता है कि इसके पौधे जब पूर्ण विकसित हो जाते है तो इसके आस-पास अन्य पौधे अपने आप ही उगने लगते है.

Orange pot Marigold flower
गुले अशर्फी (Pot Marigold)

चम्पा (Plumeria)

सुगंधित और खूबसूरत चंपा (Plumeria) को हमने नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की अपनी सूची में दसवें स्थान पर रखा है. यह छोटा और सुगंधित फूल बगीचे की शोभा में अपनी आकर्षक खुशबू से चार चांद लगाता है.

इसका वैज्ञानिक नाम Frangipani है. यह कई अन्य रंगों में भी पाया जाता है. रात के समय यह फूल और भी सुगंधित हो जाता है. इसके पौधों की ऊंचाई लगभग 20 मीटर होती है. इसके फूलों में रस नहीं होता फिर भी किट-पतंगें इसकी ओर आकर्षित होते है और इसके पौधों का परागण होता है.

इसके पौधों को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां प्रतिदिन 6 से 7 घंटे की धूप आती हो. इसके पौधों को समय-समय पर उचित मात्रा में पानी देते रहना चाहिए. उचित मात्रा में खाद भी इसके पौधों के सही विकास के लिए जरूरी है.

Orange Plumeria Flower
चम्पा (Plumeria)

जरबेरा (Gerbera)

तना रहित जरबेरा को हमने नारंगी रंग के फूलों के नामों (Orange Flowers Name) की सूची में ग्यारहवें स्थान पर रखा है. यह दक्षिण अफ्रीका मूल का फूल है. इसकी 30 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. यह नारंगी रंग के अलावा अन्य रंगों (लाल, सफेद, गुलाबी, इत्यादि) में भी पाया जाता है.

इसके पौधों के लिए क्षारीय मिट्टी उपयुक्त होती है. सर्दियों के मौसम में इसके पौधों को धूप की आवश्यकता होती है और गर्मियों के मौसम में छाया की. इसे गमले में भी लगाया जाता है. समय-समय पर उर्वरक और खाद का प्रयोग इसके पौधों के लिए अच्छा होता है.

इसका वैज्ञानिक नाम Gerbera Jamesonii है. इसके फूल खूबसूरत होने के कारण लोग इसे बगीचे में प्रचुर मात्रा में लगाते हैं. व्यवसायिक रूप से यह बहुत लाभदायक होता है इसलिए इसकी खेती भी की जाती हैं.

Orange Gerbera Flower
जरबेरा (Gerbera)

अन्य 20 महत्वपूर्ण नारंगी रंग के फूलों के नाम। Other 20 Important Orange Flowers Name

  1. गुलदाऊदी (Chrysanthemum)
  2. कंद-पुष्प (Tulip)
  3. आईरिस (Iris)
  4. जीनीया (Zinnia)
  5. डहेलिया (Dahlia)
  6. राई मुनिया (Lantana)
  7. बनफूल (Pansy)
  8. अबोली (Crossandra)
  9. ककतुंडी (Scarlet Milkweed)
  10. घृत कुमारी (Aloe Vera)
  11. खसखस (Poppy)
  12. पलाश (Butea Monosperma)
  13. टाइगर लिली (Tiger Lily)
  14. कलगी (Cock’s Comb)
  15. तूरही (Trumpet Vine)
  16. अधीरता का फूल (Impatiens)
  17. नास्टर्टियम (Nasturtium)
  18. अतिबला (Painted Abutilon)
  19. गुलमोहर (Royal Poinciana)
  20. कंबल फूल (Blanket Flower)

हमारे शब्द

फूल कई रंगों में पाए जाते है. एक ही फूल की कई प्रजाइयाँ होती है और प्रजातियों के हिसाब से फूलों के रंग भी अलग-अलग होते है. इस लेख में हमने नारंगी रंग के 31 महत्वपूर्ण फूलों के नाम (Orange Flowers Name) बताए है. हमने इस लेख में उन सभी फूलों के गुण और संरचना का उल्लेख किया है.

आशा है नारंगी रंग के फूलों के नाम (Orange Flowers Name) पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा. इस लेख का सारा श्रेय हमारी रिसर्च टीम को जाता है. नारंगी रंग के फूलों के नाम (Orange Flowers Name) पर लिखे गए इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment