101 फूलों के वैज्ञानिक नाम | Scientific Name Of 101 Flowers

By Mangesh Kadam

Updated on:

फूलों के बिना खूबसूरत दुनियाँ की कल्पना करना भी व्यर्थ है. फूलों के वैज्ञानिक नाम (Flowers Scientific Name) schools में बच्चों को विशेष रूप से पढ़ाए जाते है. फूल न केवल सजावट के काम आते है बल्कि भगवान की पूजा में भी इनका विशेष रूप से उपयोग किया जाता है. आइए आपको 101 फूलों के वैज्ञानिक नाम (Flowers Scientific Name) बताते है.

Why Are Flowers Named Scientifically? फूलों का वैज्ञानिक नाम क्यों रखा जाता है?

पूरी दुनियां में 6,500 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती है. उन अलग-अलग भाषाओं में हर एक फूलों के नाम (Flowers Name) अलग-अलग होते है. जैसे कि सूरजमुखी को English में Sunflower, French में Tournesol, संस्कृत में पाटलम, नेपाली में गुलाफ, और भिन्न-भिन्न भाषाओं में अलग-अलग नामों से संबोधित किया जाता है. कुछ फूल इतने सुगंधित होते हैं कि उनको सुगंधित फूलों की श्रेणी में रखा जाता है.

विभिन्न भाषाओं में अलग-अलग नाम होने के बावजूद उन फूलों के रंग, प्रकार, गुण, उपयोग, इत्यादी एक समान ही रहते है. आज की दुनियां Research पर आधारित है. वैज्ञानिक प्रकृति द्वारा दिए गए हर एक चीज पर अध्ययन करते रहते है. वनस्पति शास्त्री (Botanist) फूल और पौधों पर हमेशा अध्ययन करते रहते है और अपने अध्ययन के परिणामों को लिपिबद्ध करते है.

ऐसे में एक ही फूल के हजारों नाम होने की वजह से समस्या उत्पन्न होने लगी क्योंकि अलग-अलग देशों के Botanist एक ही फूल पर Research तो करते थे पर नाम अलग-अलग होने की वजह से उलझन और समस्याएं उत्पन्न होती थी.

ऐसी समस्या वाली स्तिथि से बाहर आने के लिए फूलों के लिए ऐसे नामों की आवश्यकता थी जो वैश्विक (Global) हो. फिर आपसी सहमती से फूलों के वैज्ञानिक नाम (Flowers Scientific Name) रखे गए ताकि समझने और Research करने में कोई समस्या ना आए. केवल फूलों के ही वैज्ञानिक नही होते बल्कि फलों, सब्जियों, इत्यादि के भी वैज्ञानिक नाम होते है.

आईए अब ज्यादा समय ना लेते हुए आपको 101 महत्वपूर्ण फूलों के वैज्ञानिक नाम (Flowers Scientific Name) बताते है ताकि जब भी फूलों के वैज्ञानिक नामों की चर्चा हो तो आपको समझने में कोई कठिनाई ना हो.

101 Flowers Scientific Name I 101 फूलों के वैज्ञानिक नाम

नीचे दिए गए तालिका में 101 महत्वपूर्ण फूलों के वैज्ञानिक नाम (Flowers Scientific Name) बताए गए है.

SL. No.हिंदी में फूलों के नामEnglish में फूलों के नामफूलों के वैज्ञानिक नाम
1.गुलाबRoseRosa
2.कमलLotusNelumbium Speciosum
3.सूरजमुखीSunflowerHelianthus Annus
4.गेंदे का फूलMarigoldTagetes Spp
5.चंपाPlumeriaFrangipani
6.चमेलीJasmineJasminum
7.रजनीगंधाTuberosePolyanthes tuberosa
8.गुड़हलHibiscusHibiscus
9.लिलीLilyLilium
10.गुलबहारDaisyBellis Perennis
11.कनेरOleanderNerium Indicum
12.अपराजिताButterfly PeaClitoria Ternatea
13.अमलतासGolden ShowerCassia Fistula
14.बेलाMograJasminum Sambac
15.रात रानीNight Blooming JasmineCestrum Nocturnum
16.कंद-पुष्पTulipTulipa
17.गुलमोहरRoyal PoincianaDelonix Regia
18.डहेलियाDahliaDahlia
19.बेलाMograJasminum Sambac
20.हरसिंगारNight JasmineNyctanthes Arbortristis
21.नरगिसDaffodilNarcissus Spp
22.अबोलीCrossandraCrossandra Infundibuliformis
23.मोगराArabian JasmineJasminum Sambac
24.लैवेंडरLavenderLavandula
25.बबूलAcaciaAcacia
26.गुलदाऊदीChrysanthemumChrysanthemum Sinense
27.घृतकुमारीAloe VeraAloe Barbadensis Miller
28.अशोकAshok FlowerSaraca Asoca
29.सत्यानाशीPrickly PoppyArgemone
30.केवड़ाScrewpinePandanus
31.पोस्ताPoppyPoppy
32.बनफूलPansyViola tricolor var. hortensis
33.गुले अशर्फीPot MarigoldCalendula Officinalis
34.आकाश फूलDurantaDuranta Plumeirii
35.गुलेतूराPeacock FlowerDelonix Regia
36.रोहेड़ाRohiraTecomella Undulata
37.महिमा फूलMorning GloryIpomoea
38.नीलकमलBlue Water LilyNymphaea Nouchali
39.जीनीयाZinniaZinnia Elegans
40.तारक पुष्पAsterCallistephus Hortensis
41.सदाबहारPeriwinkleCatharanthus Roseus
42.देवकलीCannaCanna Indica
43.आईरिसIrisIris
44.कोसमोसCosmosCosmos Bipinnatus
45.नीलघंटीBluebellHyacinthoides non-scripta
46.जूहीSweet JasmineJasminum
47.कामलताStar GloryIpomoea Hederifolia
48.छुईमुईTouch Me NotMimosa Pudica
49.कलगीCock’s CombCelosia
50.गुलचाँदनीSnow DropGalanthus
51.केसरCrocusCrocus
52.रक्त केतकीBleeding HeartLamprocapnos
53.हपुषाJuniperJuniperus Communis
54.आर्किडLady Slipper OrchidOrchidaceae
55.असोनियाBLue StarAmsonia
56.बसंती गुलाबPrim RosePrimula Vulgaris
57.झुमका लताPurple PassionPassiflora Incarnata
58.ल्यूपिनLupinLupinus spp
59.बकाइनLilacSyringa
60.स्वर्ग फूलParadise FlowerStrelitzia
61.नाग चंपाCobra SaffronMesua Ferrea
62.गोखुरुPuncture VineTribulus Terrestris
63.पटसनFlaxLinum Usitatissimum
64.माधवी पुष्पHiptageHiptage Benghalensis
65.मोरपंखीThujaThuja Orientalis
66.डायनथसDianthusDianthus Chinensis
67.ककतुंडीScarlet MilkweedAsclepias curassavica
68.कामिनीMurrayaMurraya Paniculata
69.पलाशPalashButea
70.नागफनीPrickly PearOpuntia
71.परिजातErythrinaKanaio Beach
72.द्रौपदी मालाFox Tail OrchidRhynchostylis
73.धतूराJimsonweedDatura Stramonium
74.गुलखैराHolly HockAlcea
75.राई मुनियाLantanaLantana Camara
76.रत्न ज्योतिAnemoneActiniaria
77.कारनेशनCarnationDianthus Caryophyllus
78.कन्नाKannaSceletium Tortuosum
79.चेरी का फूलCherry BlossomPrunus Serrulata
80.टाईटन ऐरमTitan ArumAmorphophallus Titanum
81.आँकुरी बाँकुरीForest Ghost FlowerAeginetia Indica
82.बचनागGlory LilyGloriosa Superba
83.भिंडी फूलLady Finger FlowerAbelmoschus Esculentus
84.रोहिड़ाRohiraTecomella Undulata
85.काली हल्दी का फूलBlack Turmeric FlowerCurcuma Caesia
86.नागकेसरCobras SaffronMesua Ferrea
87.कचनारBauhinaBauhinia
88.एलियमAlliumAllium
89.छूईमूईTouch Me NotMimosa Pudica
90.बूगनबेलBougainvilleaBougainvillea
91.मोतियाMotiaJasminum Sambac
92.ब्रह्म कमल Brahma KamalSaussurea Obvallata
93.अफ़ीमPoppyPapaver Somniferum
94.कैला लिलीCalla LilyZantedeschia
95.शंकु पुष्पConeflowerEchinacea
96.लाल अदरकRed GingerAlpinia Purpurata
97.रूग्मिनीJungle GeraniumIxora coccinea
98.शाही मुकुटImperial CrownFritillaria Imperialis
99.बुरूंशRhododendronRhododendron
100.जरुलGiant Crape MyrtleLagerstroemia Speciosa
101.गुब्बारा फूलBalloon FlowerPlatycodon Grandiflorus

फूलों के बारे में कुछ अन्य जानकारियां

फूलों की कई प्रजातियां पाई जाती है. एक ही फूल की सैकड़ों और हजारों प्रजातियां होती है. फूलों को रंगों के आधार पर भी वर्गीकृत किया जाता है. सफेद, लाल, नीला, पीला, गुलाबी, नारंगी, हरा, काले , इत्यादि रंगों के आधार पर भी फूलों को वर्गीकृत किया गया है.

भारतीय और विदेशी मूल के फूल भी इसके वर्गीकरण का मुख्य आधार होते है. भारतीय फूलों का मुख्य उपयोग भगवान की पूजा तो विदेशी फूलों का मुख्य उपयोग एक दूसरे को संदेश देने जैसे Good Morning wish करने के लिए किया जाता है. बधाई संदेशों में फूलों के प्रयोग का चलन बहुत पुराना है.

हमारे शब्द

हर भाषा में एक ही फूल के अलग-अलग नाम होने की वजह से फूलों का वैज्ञानिक (Flowers Scientific Name) नाम रखा गया है. फूलों का वैज्ञानिक नाम (Flowers Scientific Name) दुनियां के हर देश और हर क्षेत्र में एक समान होते है. फूलों के वैज्ञानिक नाम रखने का कोई कोई विशेष आधार नहीं होता. सहूलियत और आपसी सहमती से इसे तय किया जाता है.

फूलों की ही तरह फलों और सज्बियों के भी वैज्ञानिक नाम होते है. इस लेख में हमने केवल फूलों के वैज्ञानिक नाम (Flowers Scientific Name) पर चर्चा की है. इस लेख को तैयार करने का सारा श्रेय हमारी टीम को जाता है. इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Leave a Comment