Home Gardening: घर में उगाये है ये फूल, इसके औषधीय गुण जानकर हो जाएंगे हैरान

By Rashi

Published on:

हेलो! फ्रेंड्स आज के हमारे इस आर्टिकल में आप सबका स्वागत है आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे है जिसको घर में लगाने से घर में सुख शांति और समृद्धि लाता है जी हां दोस्तों हम बात कर है दस बाजिया फूल के बारे में जिसे अंग्रेजी में इसे पोर्टुलाका ग्रन्डीफ़्लोरा (Portulaca Grandiflora) कहते हैं।

हालांकि दस बजिया किसी प्रकार का कोई सुगंध नहीं होता है। लेकिन, इसके रंग बहुत मनमोहक होते हैं, घर और बगीचे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। यह फूल सुबह सूर्योदय होने के दो-तीन घंटे बाद खिलता है और शाम तक मुरझा जाता है। इसे नोबची, टेबल रोज, मोस रोज आदि कई नामों से जाना जाता है। और क्या आप जानते है की यह फूल लगभग हर दिन 9 से 10 तक खिल जाता है। शायद यही कारण है इसको दस बजिया फूल भी कहते है।

विषय सूची

1. सकारात्मक ऊर्जा में होती है वृद्धि
2. ये पौधा घर लाती है समृद्धि
3. पारिवारिक एकता में वृद्धि
4. कई रंगो में खिलता है फूल
5. आप भी एक नया फूल बना सकते हैं
6. दस बजिया फूल को लगाने के फायदे
Home Gardening: घर में उगाये है ये फूल, इसके औषधीय गुण जानकर हो जाएंगे हैरान

सकारात्मक ऊर्जा में होती है वृद्धि

इस फूल के बारे में प्रचलित है कि यदि आप इसे घर के दरवाजे के पास रखते हैं, तो यह आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोंख लेता है। इसके परिणामस्वरूप, घर में सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, और इसका शुभ प्रभाव घर के सभी कार्यों पर दिखाई देता है।

ये पौधा घर लाती है समृद्धि

दस बजिया फूल के बारे में कहा जाता है कि यह घर में सौभाग्य लाता है। यह मान्यता है कि इस फूल को लगाने से घर और परिवार में धन और समृद्धि आती है। इसके परिणामस्वरूप, घर के सदस्यों को कभी भी वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

पारिवारिक एकता में वृद्धि

कहा जाता है कि इस फूल के घर के आस-पास होने से परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य और एकता बनी रहती है। लोग अलग-अलग विचारधारा के होने के बावजूद एकत्व और सामूहिकता के महत्व को समझते हैं और इसे अपनाते हैं।

कई रंगो में खिलता है फूल

ये फूल कई आकर्षक रंगों में आते हैं, जैसे कि लाल, पीला, उजला, बैंगनी, नीला, नारंगी, हल्का पीला, गुलाबी, चितकबरा, और द्विरंगी लाल-पीला, उजला-लाल, नारंगी-लाल, उजला-गुलाबी, आदि।

आप भी एक नया फूल बना सकते हैं

एक सबसे अच्छी बात इस फूल के बारे में ये है कि इसे आसानी से आपस में संकरण (Hybridization) करवाया जा सकता है। इसके लिए बस दो रंगों के फूल के डंठलों को उचित तरीके गांठ लगाना होता है। आप इस तरह से आसानी से एक नया फूल बना सकते हो |

दस बजिया फूल को लगाने के फायदे

Home Gardening: घर में उगाये है ये फूल, इसके औषधीय गुण जानकर हो जाएंगे हैरान
  • यह फूल अल्कलॉइड्स, फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन, और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसका इस्तेमाल सदियों से औषधि और सौन्दर्य-प्रसाधन में किया जाता है।
  • गांवों के लोग आज भी इस फूल को सनबर्न (Sun Burn) से निजात पाने के लिए सबसे अच्छा जड़ी-बूटी मानते हैं। घरेलू नुस्खों में इस फूल के रस का त्वचा पर लगाने से सनबर्न के दाग त्वरित ही मिट जाते हैं।
  • सदियों से इस बजिया फूल के पत्तों, डंठलों, और फूल का उपयोग दाद-दिनाय, खाज-खुजली, एक्जिमा, घाव की सूजन, फोड़े-फुंसी, त्वचा, और चेहरे के दाग-धब्बों के इलाज के लिए किया गया है।
  • दवा के उद्योग और बाजार में इस फूल की बड़ी मांग होती है। इस फूल का उपयोग कई दवाओं और सौंदर्य-प्रसाधन उत्पादों के रूप में किया जाता है।

दस बजिया फूल लगाने की आसान विधि

  • अगर आप गमलों को तैयार कर लेते हैं, तो केवल इस फूल को डंठल रोप देने और नमी बनाए रखने से ही थोड़ी ही दिनों में यह फूल ठंडल से जड़ जाता है और अन्य शाखाएं उग आती हैं।
  • दरअसल, दस बजिया फूल एक ऐसा फूल है, जो हर प्रकार की मिटटी और वातावरण में उगाया जा सकता है।
  • यह धूप और छांव सभी जगह पसंद करते हैं। लेकिन खुली जमीन, थोड़ी रेत वाली मिटटी और सूरज की रौशनी वाली जगह इसके लिए सबसे बढ़िया होती है।
  • घर के टेरेस और बालकनियों में भी इस फूल को आसानी से छोटे गमलों में उगा सकते हैं।
  • इसके लिए गमले में मिट्टी के साथ वर्मी कम्पोस्ट और गोबर की खाद भी अच्छी बात होती है।

इसे भी पढ़े – जानिए कैसे बारिश के मौसम में पौधों में कीड़ो के संक्रमण से बचाव

यंहा देखे वीडियो

Leave a Comment