हरे रंग के 31 महत्वपूर्ण फूलों के नाम और पूरी जानकारी। 31 Important Green Flowers Name With Full Information

By Mangesh Kadam

Updated on:

हरे रंग के फूल दुर्लभ होने के साथ साथ खूबसूरत भी होते है. आईए आपको हरे रंग के फूलों की दुनियां में लेकर चलते है और हरे रंग के 31 महत्वपूर्ण फूलों के नाम (Green Flowers Name) बताते है और उन फूलों की पूरी जानकारी देते हैं.

हरे रंग के 31 फूलों के नाम और पूरी जानकारी। 31 Green Flowers Name With Full Information

रंग बी रंगे फूलों की दुनियां में हरे रंग के फूलों अपना अलग ही स्थान होता है. जैसे फूलों के नाम अलग-अलग होते हैं, वैसे ही एक ही फूल के विभिन्न प्रजातियों के गुण और रंग भी अलग-अलग होते हैं. हरे रंग के फूल काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. हरे रंग के अलावा लाल, पीले, नीले, गुलाबी, सफेद, नारंगी, इत्यादि रंग के फूल भी लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं. कई लोग काले रंग के फूलों को भी पसंद करते हैं. कई सारे लोग सुगंधित फूलों को पसंद करते है.

रंग, रूप, आकार, और गुणों के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में फूलों के नाम अलग-अलग होने के बावजूद सभी फूलों के वैज्ञानिक नाम एक ही होते है. फूलों के वैज्ञानिक नाम वनस्पति शास्त्रियों (Botanist) द्वारा तय किए जाते है. ये वैज्ञानिक नाम विश्व के हर देश, हर राज्य, और हर हिस्से में एक समान होते है.

हरे रंग के फूल खूबसूरत और दुर्लभ होते हैं. कई हरे रंग के फूलों में औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. बगीचे की शोभा बढ़ाने में हरे रंग के फूलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. कई सारे हरे रंग के फूल भारतीय मूल के होते है और उनको घर के अंदर भी लगाया जा सकता है.

इस लेख में हम आपको 31 हरे रंग के महत्वपूर्ण फूलों के नाम (Green Flowers Name) बताएंगे. साथ ही साथ उन फूलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और गुणों से भी अवगत कराएंगे. आइए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए 31 महत्वपूर्ण हरे रंग के फूलों के नाम (Green Flowers Name) बताते हैं.

कंद पुष्प (Tulip)

हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में हमने कंद पुष्प को पहला स्थान दिया है. यह हरे रंग के अलावा अन्य रंगों (लाल, गुलाबी, पीला, सफेद, इत्यादि) में भी पाया जाता है. हरे रंग का कंद कुछ खूबसूरत और चमकीला होता है.

यह लिली परिवार का ही एक अन्य सदस्य है. बाजार में इसकी भारी मांग होने के कारण इसकी खेती भी की जाती है. पहाड़ी क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में इसकी खेती होती है.

कंद पुष्प मूल रूप से दक्षिणी यूरोप (South Europe) का फूल है. इसे सामान्य देखभाल की जरूरत होती है. सामान्य धूप और पानी की उचित मात्रा इसके विकास के लिए जरूरी है.

Green Tulip Flower
कंद पुष्प (Tulip)

कारनेसन (Carnation)

सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण फूलों में से एक कारनेशन को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में दूसरे स्थान पर रखा है. यह हरे रंग के अलावा अन्य रंगों (लाल, गुलाबी, सफेद, पीला, इत्यादि) में भी पाया जाता है. इसके फूलों से लौंग जैसी खुशबू आती है.

इसकी 250 से ज्यादा प्रजातियां होती है. सजावट के लिए इसका विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है. इस सुंदर फूल की बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है जिसके कारण इसकी खेती प्रचुर मात्रा में की जाती है.

इसके पौधों को देखभाल की भी जरूरत होती है. इसके पौधे ज्यादा गहराई में नहीं लगाए जाते हैं. अच्छे विकास के लिए इस के पौधों को उपजाऊ मिट्टी, उर्वरक, और खाद की भी आवश्यकता होती है.

Green Carnation Flower
कारनेसन (Carnation)

भारतीय शलजम (Jack In The Pulpit)

सुनहरी पत्तियों वाले भारतीय शलजम को हमने हरे रंग के फूलों के नामों की सूची में तीसरे स्थान पर रखा है. इसे बोग प्याज, ब्राउन ड्रैगन, कोयल का पौधा, शैतान का कान, ड्रैगन की जड़, मार्श शलजम, मेमोरी रूट, इत्यादि नामों से भी जाना जाता है. यह एक दुर्लभ जंगली फूल है.

यह बारहमासी फूल होता है जो प्रमुख रूप से उत्तरी अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है. इसे खाने के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह असामान्य फूल नम स्थानों पर अच्छी तरह से विकसित होता है.

इसके पौधों पर नर और मादा दोनों ही फूल खिलते हैं. नर फूल में एक पत्ती होती है जबकि मादा में दो पत्तियां होती है. इसके पौधों की ऊंचाई 1 से लेकर 3 फीट तक होती है.

Jack In The Pulpit Flower
भारतीय शलजम (Jack In The Pulpit)

तंबाकू का फूल (Flowering Tobacco)

तंबाकू के फूल (Flowering Tobacco) को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में चौथे स्थान पर रखा है. यह विचित्र फूल लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है. इसके पौधों के पत्ते बड़े आकार के होते है. फूल छोटे और पतले आकार के होते है.

यह हरे रंग के अलावा अन्य रंगों (लाल, पीला, गुलाबी, इत्यादि) में भी पाया जाता है. इसके इसके पौधों और फूलों के भाग चिपचिपे होते हैं. भारत के कई हिस्सों में इसकी खेती की जाती है. व्यवसायिक रूप से या बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है.

इस के पौधों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. इसके पौधों को लगाने के लिए मिट्टी का उपजाऊ होना आवश्यक है. नम मिट्टी इसके पौधों के लिए अच्छी होती है. इसके फूलों से एक विशेष प्रकार की सुगंध आती है.

Flowering Tobacco
तंबाकू का फूल (Flowering Tobacco)

डहेलिया (Dahlia)

सुंदर और आकर्षक डहेलिया को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में पांचवें स्थान पर रखा है. हरे रंग का डहेलिया खूबसूरत और दुर्लभ होता है. यह हरे रंग के अलावा अन्य कई सारे रंगों (लाल, पीला, नीला, गुलाबी, काला, सफेद, इत्यादि) में पाया जाता है.

सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से खेलने वाले यह फूल बड़े आकार के होते हैं. बगीचे की शोभा बढ़ाने वाला यह फूल सौभाग्य का प्रतीक होता है. इसकी सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं. हर प्रजाति के फूल विभिन्न आकार, रंग, और गुणवत्ता वाले होते हैं.

इसे गमलों में भी लगाया जाता है. पर जमीन में लगाने से इसके पौधों पर प्रचुर मात्रा में फूल खिलते हैं. इसके पौधों को धूप पसंद होता है. इसके पौधों को सामान्य देखभाल की जरूरत होती है. समय पर उचित मात्रा में पानी और खाद इसके विकास के लिए आवश्यक है.

Green Dahlia Flower
डहेलिया (Dahlia)

कटुकी (Hellebore)

छोटे पौधे वाले कटुकी को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में छठे स्थान पर रखा है. कटुकी हरे रंग के अलावा अन्य रंगों (नीला,पीला, सफेद, इत्यादि) में भी पाया जाता है. के पौधों की जड़ें मजबूत होती है.

इसके पौधे जहरीले होते हैं इसलिए इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना अच्छा होता है. इसकी कई अन्य प्रजातियां भी पाई जाती हैं. इसके पौधे और फूल बारहमासी (Perennial) होते हैं.

स्वाद में कड़वा होने के कारण इसे कटुकी कहा जाता है. इसके पौधों को सामान्य देखभाल की आवश्यकता होती है. यह एशिया और यूरोप मूल का पौधा है. इसमें औषधीय गुण भी होते हैं.

Green Hellebore Flower
कटुकी (Hellebore)

शंख पुष्प (Bells Of Ireland)

पश्चिमी एशिया मूल के शंख पुष्प को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में सातवें स्थान पर रखा है. इसके फूल ठंडे वातावरण में अच्छे से विकसित होते हैं. इसके पौधों की ऊंचाई औसतन 3 फिट होती हैं.

इसके पौधों के तनों पर कांटे होते हैं. एक बार इसका रोपण होने पर इसके पौधों की संख्या अपने आप ही बढ़ती रहती है इसलिए इसे स्व-बीजरोपण पौधा भी कहा जाता हैं. इसके फूल साल भर खिलते है.

गोल पत्तों वाले शंख पुष्प के पौधों को ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है. इसके पौधे नियमित धूप और पानी पसंद करते है. कई जानकार लोग इसे पुदीना परिवार का सदस्य मानते है.

Bells Of Ireland Flower
शंख पुष्प (Bells Of Ireland)

मेडीटेरेनियन स्पर्ज (Mediterranean Spurge)

सदाबहार और झाड़नुमा Mediterranean Spurge को हमने हरे रंग के फूलों की नामों (Green Flowers Name) की सूची में आठवें स्थान पर रखा है. इसके पौधे सख्त होते हैं और अधिक गर्मी को भी आसानी से बर्दाश्त कर पाते हैं. इसे समतल के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगाया जा सकता है.

हरे रंग के अलावा यह अन्य रंगों (पीला, गुलाबी, नीला, सफेद, इत्यादि) में भी पाया जाता है. इसे सजावटी फूल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे Black Pearl, Thelma’s Giant, Silver Swan, Tasmanian Tiger, इत्यादि नामों से भी जाना जाता है.

विश्वके कई देशों में इसकी खेती की जाती है. इसमें औषधीय गुण भी होते हैं. कैंसर, ट्यूमर, और मस्सों के ईलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Mediterranean Spurge Flower
Mediterranean Spurge

हाइड्रेंजिया (Hydrangea)

मुख्य रूप से गर्मियों के मौसम में खिलने वाले हाइड्रेंजिया (Hydrangea) को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में नौवें स्थान पर रखा है. यह हरे रंग के अलावा अन्य कई रंगों (सफेद, लाल, पीला,गुलाबी, इत्यादि) में पाया जाता है. इसकी कई प्रजातियां भी होती है.

इसके पौधे छोटे और झाड़ीदार होते है. इसके पौधों पर एक साथ कई फूल खिलते हैं. हाइड्रेंजिया को ग्रीक (Greek) भाषा से लिया गया है. ग्रीक भाषा में इसका अर्थ “पानी का बर्तन” होता है.

इसके फूल बसंत ऋतु के अंत से शरद ऋतु तक खिलते है. इसके फूलों का रंग अपने आप ही बदलता रहता है. वैज्ञानिकों के अनुसार एल्यूमीनियम (Aluminium) की उपलब्धता के कारण रंग बदलने की प्रक्रिया संभव होती है.

Green Hydrangea Flower
हाइड्रेंजिया (Hydrangea)

रैननकुलस (Ranunculus)

सख्त जड़ों वाले रैननकुलस (Ranunculus) को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में दसवें स्थान पर रखा है. इसकी कई अन्य प्रजातियां होती है. इसकी कुछ प्रजातियों के फूल बारहमासी (Perennial) होते है.

यह Buttercup प्रजाति का फूल है. इसके कई प्रजातियों के फूल जहरीले होते है. यह हरे रंग के अलावा अन्य रंगों (पीला, सफेद, लाल, इत्यादि) में भी पाया जाता है.

इसके कई प्रजातियों के फूलों में औषधीय गुण होते हैं. गठिया जैसी बीमारी में इसके पौधों और फूलों से निर्मित औषधी कारगर सिद्ध होते है. औषधीय गुणों के कारण ही इसकी खेती भी की जाती है.

Ranunculus Flower
Ranunculus

जीनिया (Zinnia)

बगीचे में खिलने वाले सबसे सुंदर फूलों में से एक जीनिया को हमने हरे रंग के फूलों के नामों (Green Flowers Name) की सूची में ग्यारहवें स्थान पर रखा है. यह हरे रंग के अलावा अन्य कई सारे रंगों (सफेद, लाल, पीला, गुलाबी, नारंगी, इत्यादि) में पाया जाता है. यह उत्तरी अमेरिका मूल का फूल है.

इस खूबसूरत फूल के पौधे झाड़ीदार होते है. कई लोग इसे Good Morning Flowers के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. इसकी कुछ प्रजातियों के फूल डहेलिया के जैसे दिखते है. इसके फूल तितलियों और पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

इसे बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है. अच्छी धूप और पर्याप्त पानी इसके पौधों के विकास के लिए जरूरी है. ज्यादा ठंड में इसके पौधे विकसित नहीं हो पाते.

Green Zinnia Flower
जीनिया (Zinnia)

अन्य 20 महत्वपूर्ण हरे रंग के फूलों के नाम। 20 Other Green Flowers Name

  1. Lady’s Mantle
  2. Dianthus
  3. Green Star Gladiolus
  4. Hypericum Berries
  5. Anastasia Green Spider
  6. Green Goddess Calla Lily
  7. Cockscomb
  8. Angelica
  9. Clematis Florida Alba Plena
  10. Viridiflora
  11. Indian Mallow
  12. Cymbidium
  13. Rose
  14. Lady’s Slipper
  15. Nicotiana
  16. Lady’s Mantle
  17. Hibiscus
  18. Obera Dumeri
  19. Adenium
  20. Lisianthus

हमारे शब्द

हरे रंग के फूल दुर्लभ होते हैं. हरे रंग के फूलों की कई प्रजातियां भी होती है. एक ही प्रजाति के हरे रंग के फूलों की आकृति, गुण, और उपयोगिता अलग अलग होती है. कुछ हरे रंग के फूल अम्लीय मिट्टी में अच्छे से विकसित होते हैं तो कुछ को साधारण मिट्टी में ही आसानी से उगाया जा सकता है.

फूलों के नामों के आधार पर उनके रंग और गुणों को जान पाना संभव नहीं है. कुछ हरे रंग के फूलों के नाम (Green Flowers Name) अपने गुणों से मेल भी खाते है. कुछ हरे फूल ऐसे भी है जिनमें औषधीय गुण होते है.

इस लेख में बताए गए सभी हरे रंग के फूलों के नाम (Green Flowers Name) हमारे रिसर्च टीम द्वारा पूरी जानकारी हासिल करने के बाद आपके समक्ष प्रस्तुत किए गए है. आशा है हरे रंग के फूलों के नाम (Green Flowers Name) पर आधारित हमारे इस लेख को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा. इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

1 thought on “हरे रंग के 31 महत्वपूर्ण फूलों के नाम और पूरी जानकारी। 31 Important Green Flowers Name With Full Information”

Leave a Comment