सुबह के समय अपने प्रियजनों को Good Morning Wish करने का प्रचलन बहुत समय से चला आ रहा है. आईए आपको कुछ ऐसे Good Morning Flowers के नाम के बताते है जो Good Morning Wish के महत्व को बढ़ा देते है.
Table of Contents
Good Morning Flowers Name | सुप्रभात फूलों के नाम
दुनियाँ में हज़ारों किस्म के फूल पाए जाते है. उन फूलों के नाम अलग होने के साथ-साथ गुण और उपयोग भी अलग अलग होते है. विदेशी और भारतीय फूल कई सारे रंगों में पाए जाते है और उनके उपयोग अलग-अलग होते है. फूलों के वैज्ञानिक नाम पूरे विश्व में एक समान होते हैं. विभिन्न रंगों के फूलों में पीले, सफ़ेद, नीले, हरे, गुलाबी, काले, नारंगी, और लाल रंग के फूल ज़्यादा पसंद किए जाते है.
इस लेख में हम उन फूलों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें Good Morning Flowers के नाम से भी जाना जाता है. हम उन फूलों की विशेषताओं के बारे में बताने के साथ-साथ उन फूलों के फोटो भी आपको उपलब्ध कराएंगे. आप उन फोटो को Download कर अपने प्रियजनों को Good Morning Flowers के साथ सुबह-सुबह Message या Whats App कर सकते है. अगर सुगंधित फूलों का प्रयोग Good Morning Flowers के रूप में किया जाए तो यह प्रयोग बहुत अच्छा होता है.
1. गुलाब (Rose)
गुलाब के फूल की बात ही अलग है. विश्व में यह सबसे ज्यादा गिफ्ट किया जाने वाला फूल है. इसका सबसे ज्यादा प्रयोग Good Morning Flowers के रूप में किया जाता है. सुबह-सुबह Whats App पर Good Morning Flowers के तौर पर गुलाब के फूल को भेजने का चलन बहुत पुराना है.
कई लोग तो Good Morning बोलने के लिए Whats App पर गुलाब के फूल के साथ-साथ चाय के प्याले का फोटो भेज देते है. आजकल तो लोग गुलाब के फूल को Good Night मैसेज के लिए भी इस्तेमाल करने लगे है.
2. कमल (Lotus)
कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है और Good Morning Flowers के लिए इसका इस्तेमाल करने का चलन बहुत पुराना है. सफ़ेद कमल के फूल के साथ Whats App पर अगर किसी को Good Morning का संदेश भेजा जाए तो संदेश पढ़ने वाले का खुश होना स्वाभाविक है.
कमल के फूल को Good Morning wish की तरह प्रयोग करके हम अपने प्रियजनों यह संदेश देते है कि जिस तरह कमल कीचड़ में खिलकर भी अपने आप को स्वच्छ रखता है, उसी प्रकार आप भी बुराइयों के बीच अच्छाई का प्रतीक बने.
3. लिली (Lily)
Good Morning Flowers के लिए लिली (Lily) का प्रयोग ज़्यादातर विदेशों (USA, UK, Australia, etc.) में देखने को मिलता है. भारत में भी Good Morning के संदेश के साथ इसका प्रयोग किया जाता है. लिली का फूल ताज़गी का प्रतीक होता है.
लिली (Lily) का फूल देकर या Whats App पर भेजकर हम अपने प्रियजनों को यह संदेश देते है कि आपका दिन शुभ हो और आपके जीवन में ताज़गी बनी रहे. यह संदेश अच्छा और प्यारा लगता है.
4. नरगिस (Daffodil)
सफ़ेद और पीले रंग के नरगिस (Daffodil) के फूल Good Morning Flowers के रूप में सबसे ज़्यादा प्रयोग किए जाने वाले फूलों में से एक है. इस खूबसूरत फूल को पाकर या Whats App पर देखकर किसी का भी प्रसन्न होना स्वाभाविक है.
इसकी खूबसूरती ही इसकी विशेषता है. इस फूल को देकर या संदेश के साथ भेजकर हम अपने दोस्तों या प्रियजनों के लिए यह कामना करते है कि उनका दिन भी नरगिस के फूल की तरह खूबसूरत हो.
5. चमेली (Jasmine)
चमेली (Jasmine) के फूल का Good Morning Flowers के रूप में इस्तेमाल ज़्यादातर लड़कियों और महिलाओं द्वारा किया जाता है. वैसे भी यह फूल महिलाओं द्वारा ज़्यादा पसंद किया जाता है. इसकी खुशबू बहुत ही आकर्षक होती है.
इसकी खुशबू ही इसकी प्रमुख विशेषता है. इस फूल को Good Morning मैसेज के साथ भेजकर हम अपने करीबी लोगों को यह संदेश देते है कि उनका दिन चमेली के फूल की तरह महकता रहे और आप अपने साथ-साथ दूसरों की प्रसन्नता का कारण बने.
6. गुले अशर्फी (Pot Marigold)
Good Morning Flowers के रूप में गुले अशर्फी (Pot Marigold) का प्रयोग ज़्यादातर बुद्धिजीवियों द्वारा किया जाता है. इसे Good Morning wish के रूप में देने या मैसेज के साथ भेजने का चलन बहुत कम देखने को मिलता है.
गुले अशर्फी (Pot Marigold) प्रगति को दर्शाता है. हम इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों को Good Morning मैसेज में भेजकर उनके प्रगति के पथ पर अग्रसरित रहने की कामना करते है. साथ में हम यह भी कामना करते है कि उनके जीवन की गति बनी रहे.
7. महिमा फूल (Morning Glory)
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह फूल सुबह के समय अपनी खूबसूरती के चरम पर होता है. इसे काफ़ी लोगों द्वारा Good Morning Flowers के रूप में प्रयोग किया जाता है. सुबह का यह फूल अगर किसी को सुबह के समय Good Morning wish के साथ दिया जाए या मैसेज के साथ भेजा जाए तो पाने वाले का प्रसन्न होना स्वाभाविक है.
इसे Good Morning wish के रूप में देकर या मैसेज के साथ भेजकर हम यह कामना करते है कि उनका पूरा दिन इस फूल की तरह तरोताजा रहे और मायूसी उनके आस-पास भी ना फटके.
8. रक्त केतकी (Bleeding Heart)
रक्त केतकी (Bleeding Heart) का Good Morning Flowers के रूप इस्तेमाल ज़्यादातर प्रेमी प्रेमिकाओं द्वारा किया जाता है. दिल के आकार के इस फूल का इस्तेमाल प्रेमी प्रेमिका Good Morning wish करने के साथ-साथ अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए भी करते है.
ऐसा नहीं है कि Good Morning Flowers के रूप में इसका प्रयोग केवल प्रेमी प्रेमिकाओं द्वारा ही किया जाता है. आम लोगों द्वारा भी काफ़ी ज़्यादा इसका प्रयोग किया जाता है.
9. ऐमेरीलिस (Amaryllis)
Good Morning Flowers के रूप में ऐमेरीलिस (Amaryllis) का इस्तेमाल कुछ सीमित लोगों द्वारा किया जाता है. लाल रंग के इस फूल को सुबह के वक़्त किसी को देना या मैसेज के साथ भेजना बहुत ही शुभ माना जाता है.
इस फूल को अपने करीबी लोगों को Good Morning wish के रूप में देकर या मैसेज के रूप में भेजकर ईश्वर से उनके उनके दिन को शुभ और सफल बनाने की गुज़ारिश करते है. यह फूल प्रमुखता से इस बात को दर्शाता है कि हमें अपने प्रियजनों की फिक्र है.
10. कैला लिली (Calla Lily)
लिली (Lily) की कई प्रजातियाँ होती है. कैला लिली (Calla Lily) का Good Morning Flowers के रुप में प्रयोग करना आम बात है. इसकी खूबसूरती के कारण इसका प्रयोग Good Morning मैसेज के साथ किया जाता है.
वैसे तो लिली की कई और प्रजातियाँ है जिसका इस्तेमाल लोग Good Morning Flowers के रुप में करते है पर कैला लिली (Calla Lily) सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले लिली की प्रजातियों में से एक है.
11. नेमोफीला (Nemophila)
छोटे आकार के नीले और सफ़ेद रंग का नेमोफीला (Nemophila) का इस्तेमाल आजकल लोग Good Morning Flowers के रूप करने लगे है. वैसे इसका चलन ज़्यादा पुराना नहीं है पर अब यह चलन बढ़ता जा रहा है..
यह छोटा और प्यारा सा फूल Good Morning मैसेज के साथ देखकर एक अलग ही प्रसन्नता होती है. यह फूल छोटा होता है इसलिए इसे गुच्छों में भेजा जाता है.
12. नीलकूपी (Cornflower)
कई अलग-अलग रंगों में पाया जाने वाला नीलकूपी (Cornflower) सुबह के वक़्त Good Morning मैसेज के साथ देखकर एक अलग ही प्रसन्नता होती है. Good Morning Flowers के रूप में इसका प्रयोग ज़्यादातर विदेशों में होता है.
अलग-अलग रंगों में पाए जाने वाले इस फूल को Good Morning मैसेज के साथ भेजकर हम अपने प्रियजनों को यह संदेश देते है कि उनके जीवन दिन भी इस फूल की तरह रंगीन हो.
13. बेगोनीया (Begonia)
छोटे और रंग बी रंगे बेगोनीया (Begonia) के फूलों से किसी को Good Morning wish करने का एक अलग ही आनंद है. बेगोनीया का Good Morning Flowers के रूप में प्रयोग करने का चलन कुछ सालों से जोर पकड़ता जा रहा है.
इस फूल की खासियत यह है कि इसकी खुशबू मन को मोह लेती है. इस फूल को देकर या मैसेज के साथ भेजकर हम अपने करीबी लोगों के लिए यह कामना करते है कि उनका दिन शुभ और अच्छा हो.
14. घंटी फूल (Bell Flower)
यह फूल घंटी के आकार का होता है. Good Morning Flowers के रूप में इसका इस्तेमाल ज़्यादातर युवाओं और युवतियों द्वारा किया जाता है. वो एक दूसरे को Whats App पर इस फूल को Good Morning मैसेज के साथ भेजते है.
ऐसा नहीं है कि केवल युवाओं और युवतियों द्वारा ही इसे इस्तेमाल किया जाता है. अन्य लोग भी इसे मैसेज के साथ भेजकर यह कहने का प्रयास करते है कि उठो भाई सुबह हो गई.
15. कंबल फूल (Blanket Flower)
यह खूबसूरत फूल Good Morning wish करने के लिए सबसे अच्छे फूलों में से एक है. इसके नाम के कारण ही इसका प्रयोग Good Morning Flowers के रूप में किया जाता है. सुबह के समय लोग कंबल ओढ़कर सोते है.
इस फूल का प्रयोग लोग मजाकिया अंदाज़ में करते है. दोस्तों के बीच Good Morning मैसेज के रूप में इसका इस्तेमाल सबसे ज़्यादा होता है. इसे Whats App पर भेजकर लोग एक दूसरों को यह संदेश देते है कि उठो भाई, कब तक कंबल ओढ़कर सोते रहोगे.
Conclusion
Good Morning wish करने के लिए फूलों का प्रयोग बहुत पहले से ही होता आया है. सुबह के समय अगर कोई Good Morning मैसेज आए और उस मैसेज में किसी अच्छे फूल का फोटो हो तो मैसेज का महत्व बढ़ जाता है.
वैसे तो Good Morning wish करने के लिए किसी भी फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है पर हमने इस लेख में 15 ऐसे फूलों के नाम बताए है जो सबसे ज़्यादा प्रचलित है.
आशा है Good Morning Flowers पर लिखे गए हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद.