नीले रंग के 15 फूलों के नाम, फोटो और पूरी जानकारी | 15 Blue Flowers Name, Images, And Full Information

By Mangesh Kadam

Updated on:

रंग बी रंगे फूलों में नीले रंग के फूलों का अलग ही जलवा होता है. कुछ नीले रंग के फूलों के नाम (Blue Flowers Name) अपने गुणों से मेल खाते है तो कुछ के नहीं. आईए हम आपको नीले रंग के फूलों की दुनियाँ में लेकर चलते है.

15 Blue Flowers Name In Hindi And English|नीले रंग के 15 फूलों के नाम

फूलों की हज़ारों प्रजातियाँ होती है और हर प्रजाति में फूलों के नाम और रंग अलग-अलग होते है. फूलों के वैज्ञानिक नाम भी होते है जो पूरे विश्व में एक समान होते हैं. सफ़ेद, लाल, हरे, काले, नारंगी, गुलाबी, और पीले रंग के फूलों को ज़्यादा पसंद किया जाता है. नीले रंग का फूल रंगों के आधार पर चौथा सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला फूल माना जाता है.

नीला रंग अपने आप में आकर्षक होता है. जब इस रंग का मिश्रण फूलों के साथ होता है तो यह देखने योग्य होता है. कुछ भारतीय फूल भी नीले रंग के होते है. वैसे तो नीले रंग के अनगिनत फूल होते है, पर इस लेख में हम आपको 21 महत्वपूर्ण नीले रंग के फूलों के नाम (Blue Flowers Name) के साथ-साथ उन फूलों के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी देंगे. सुगंधित फूल भी बहुत सारे लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं.

आईए अब आपका ज़्यादा समय ना लेते हुए हम आपको एक-एक कर महत्वपूर्ण नीले रंग के फूलों के बारे में जानकारी देते है.

1. (Butterfly Pea)

अपराजिता (Butterfly Pea) अपने नाम को पूरी तरह से सार्थक करता है. इसके फूल के पत्ते तितली के पंखों की तरह होते है. यह नीले रंग के अलावा सफ़ेद रंग का भी होता है.

अपराजिता में कई औषधीय गुण होते है. कई प्रकार की समान्य एवं गंभीर रोगों के उपचार (मूत्ररोग, गले की बीमारी, नेत्ररोग, इत्यादी) में इसका इस्तेमाल किया जाता है. गर्मियों के मौसम को छोड़कर अन्य सभी मौसमों में इसके फूल खिलते है.

अपराजिता को गोकर्नी और विष्णुकांता के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय संस्कृति में इस फूल को शुभ और पवित्र माना जाता है. यह भगवान शिव, भगवान विष्णु, और माँ दुर्गा के पसंदीदा फूलों में से एक है, इसलिए हमने इसे नीले रंग के फूलो के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में पहले स्थान पर रखा है.

aparajita flower
अपराजिता (Butterfly Pea)

2. चमेली (Jasmine)

हो सकता है कि नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में चमेली (Jasmine) का नाम देखकर आपको आश्चर्य हुआ हो. ज़्यादातर लोगों यह जानते है कि चमेली का फूल केवल सफ़ेद रंग का होता है. नीले रंग के चमेली के बारे में सब लोग नहीं जानते.

नीले रंग का चमेली भी सफ़ेद रंग की चमेली की तरह ही खुशबूदार होता है. इसकी खुशबू इतनी तेज़ होती है कि पूरा बगीचा इसके खुशबू से महक उठता है. छोटे सा यह फूल खूबसूरत होने के साथ-साथ गुणकारी भी होता है.

इसके फूल की डंडी और मिश्री (Candy) को समान मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाकर आँखों पर लगाने से आँखों के दर्द से आराम मिलता है. इतना ही नहीं, चेहरे पर इसके फूलों के पेस्ट का लेप लगाने से चेहरे पर निखार आता है और त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा भी मिलता है.

नीला चमेली (blue jasmine flower)
चमेली (Jasmine)

3. झुमका लता (Passion Flower)

समुद्र और नदियों के किनारे पाया जाने वाला झुमका लता (Passion Flower) हमारे नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में तीसरे स्थान पर है. यह सफ़ेद और लाल रंगों भी पाया जाता है. गाँवों में कच्ची सड़क के किनारे यह फूल प्रचुर मात्रा में खिलता है.

इसे कृष्ण कमल, राम कमल, और बुद्ध कमल के नाम से भी जाना जाता है. इसका सबसे प्रचलित नाम राखी फूल है. इसका वैज्ञानिक नाम Passiflora Foetida है. नेपाल में इसे घड़ी फूल के नाम से जाना जाता है.

इस खूबसूरत फूल में कई औषधीय गुण होते है. इसमें विटामिन C प्रचुर मात्रा में होती है. इसके पत्तों को पीसकर सर पर लगाने से सर दर्द में आराम मिलता है. इसके अलावा सर्दी, खाँसी, बुखार, और पेट दर्द जैसे रोगों के उपचार में भी इसके फूल और फलों का प्रयोग किया जाता है.

Purple Passion Flower (Jhumka Lata Flower)
झुमका लता (Passion Flower)

4. लोबेलिया (Lobelia)

बगीचे की शोभा में चार चाँद लगाने वाले लोबेलिया (Lobelia) को हमारे नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. छोटे आकार के ये फूल बेहद खूबसूरत होते है. इसके पौधे भी छोटे होते है और पौधों पर एक साथ सैकड़ों फूल खिलते है.

यह नीले रंग के अलावा अन्य रंगों (सफ़ेद, गुलाबी,नारंगी, बैंगनी, इत्यादि) में भी पाया जाता है. यह सर्दियों के मौसम में खिलने वाला फूल है. नम मिट्टी इसके पौधों के विकास के लिए अच्छी होती है. इसे लगाने के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मिट्टी गिली ना हो वर्ना पौधे के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ता है और फूल खिल नहीं पाते.

यह मूल रूप से उत्तर और दक्षिण अमेरिकी पौधा है. इसकी सैकड़ों प्रजातियाँ होती है पर घर के बगीचे में कुछ सीमित प्रजातियों के फूल ही लगाए जा सकते है. घर की शोभा बढ़ाने के लिए लोग इसे छोटे और लटकते गमलों में लगाते है.

लोबेलिया फूल (Lobelia Flower)
लोबेलिया (Lobelia)

5. हाइड्रैन्जिया (Hydrangea)

नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की हमारी विशेष सूची में पांचवे स्थान पर स्तिथ हाइड्रेंजिया के फूल मुख्यतः सफेद रंगों में पाए जाते हैं. इसे नीले रंग में परिवर्तित किया जाता है. मुख्यतः वसंत और गर्मियों के मौसम में खिलने वाले फूल की गिनती झाड़ी में की जाती है.

इसके पौधों को सामान्य देखभाल की जरूरत होती है. नम मिट्टी इसके पौधों के लिए उपयुक्त मानी जाती है. गिली मिट्टी या जमे हुए पानी में इसके पौधे विकसित नहीं हो पाते. समय-समय पर हल्के खाद का प्रयोग इसके पौधों को स्वस्थ रखता है.

इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. पथरी (Stone) संबंधी रोगों के उपचार में इसका उपयोग होता है. इसके अलावा कमर दर्द और पेशाब में खून आने जैसी बीमारियों में भी इससे बनी औषधि कारगर होती है. मधुमेह (Diabetes) में इसे सहायक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

हाइड्रैन्जिया फूल (hydrangea flower)
हाइड्रैन्जिया (Hydrangea)

6. अंगूर जलकुंभी (Grape Hyacinth)

नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में छठे स्थान पर हमने अंगूर जलकुंभी (Grape Hyacinth) को रखा है. यह एक ऐसा फूल है जो अपने नाम को पूरी तरह से सार्थक करता है. इसके फूल अंगूर की तरह दिखते है और अंगूर की तरह ही यह गुच्छों में खिलते है.

इस खूबसूरत फूल के पौधों के पत्ते पतले, लंबे, और झाड़ीदार होते है. इसे आसानी से उगाया जा सकता है. इसे सामान्य देखभाल की आवश्यकता होती है. समय-समय पर खाद का प्रयोग इसके पौधों को स्वस्थ रखता है. यह लगभग हर तरह के मौसम में खिलता है.

इसमें औषधीय गुण भी होते है. यह विटामिन C का अच्छा स्रोत होता है. Antioxidant Medicines बनाने के लिए इसका उपयोग होता है. इस खूबसूरत फूल को आप अपने बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए लगा सकते हैं.

अंगूर जलकुंभी (Grape Hyacinth
अंगूर जलकुंभी (Grape Hyacinth)

7. जेरेनियम (Geranium)

सर्दियों के मौसम में खिलने वाले जेरेनियम (Geranium) को हमने नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में सातवें स्थान पर रखा है. गुच्छों में खिलने वाला यह फूल कई रंगों में पाया जाता है. नरम मिट्टी में इसका पौधा अच्छी तरह से विकसित होता है. इसके पौधों के अच्छे विकास के लिए खाद की भी जरूरत होती है.

जेरेनियम का फूल तो खूबसूरत होता ही है साथ में इसके पौधों के पत्ते भी खूबसूरत होते हैं. इसके पत्ते दिल के आकार के और छोटे होते हैं. इसके पौधों को ज्यादातर गमले में लगाया जाता है. पहाड़ी क्षेत्रों में इसे लगाना आसान होता है. वहां का वातावरण और मौसम भी इसके पौधों के लिए अनुकूल होता है.

भारत और विदेशों में इसकी खेती की जाती है. इसके फूल और पौधे की पत्तियों से सुगंधित तेल एवं साबुन का निर्माण किया जाता है. कम पानी की खपत के कारण इसकी खेती लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है.

जेरेनियम (Geranium)
जेरेनियम (Geranium)

8. और्किड (Orchid)

और्किड (Orchid) दुनियां के सुंदरतम फूलों में से एक है. यह अन्य रंगों में भी पाया जाता है पर नीले और सफेद रंग के और्किड को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके पौधों को अच्छी देखभाल की जरूरत होती है. उचित देखभाल न करने पर इसके पौधे खराब हो जाते है.

इसकी 350 से ज्यादा प्रजातियां होती है. यह सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रमुख फूलों में से एक है. यह एक खुशबूदार फूल है और इसका आकार इसकी प्रजाती पर निर्भर करता है. इसके पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है.

यह फूल सुंदर और सुगंधित होने के साथ साथ उपयोगी भी है. इसका इस्तेमाल सुगंधित इत्र के निर्माण में किया है. वैनिला फ्लेवर का निर्माण और्किड के फूलों से किया जाता है. मिठाइयों के स्वाद को रुचिकर बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है.

और्किड (Orchid)
और्किड (Orchid)

9. महिमा फूल (Morning Glory)

नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में नौवें स्थान पर काबिज़ महिमा फूल (Morning Glory) की महिमा कुछ अलग ही है. इस खूबसूरत फूल का उपयोग लोग एक दूसरों को Good Morning Wish करने के लिए भी करते है इसलिए इसे Good Morning Flower भी कहा जाता है.

यह नीले रंग के अलावा अन्य रंगों (सफेद, लाल, बैंगनी, नारंगी, गुलाबी, इत्यादि) में भी पाया जाता है. इसके पौधों के पत्ते दिल के आकार के और बहुत सुंदर होते है. गर्मी के शुरुआती दिनों में इसके पौधों पर फूल खिलने शुरू हो जाते है. इसकी मनमोहक खुशबू तितलियों और पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करती है जो इसके परागण (Pollination) में सहायक होती है.

यह फूल सुबह के समय ही खिलता है और दोपहर तक बंद हो जाता है इसलिए इसे Morning Glory कहा जाता है. इसे बीज और डाली दोनों विधि द्वारा लगाया जा सकता है. इसके पौधों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है. इसकी अन्य प्रजातियां भी होती है. Water Morning Glory को हरी सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

महिमा फूल (Morning Glory)
महिमा फूल (Morning Glory)

10. सदाफूली (Periwinkle)

नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की हमारी सूची में दसवें स्थान पर स्थित सदाफूली (Periwinkle) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. हर मौसम में खिलने वाले इस सदाबहार फूल को हर कोई जानता है. यह अन्य नीले रंग के अलावा अन्य रंगों (सफेद, बैंगनी, गुलाबी, इत्यादि) में भी पाया जाता है. इसकी लगभग आठ प्रजातियां होती है. यह मूल रूप से अमेरिकी पौधा है.

इसके पौधों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है. इसकी फूलों की सुंदरता और खुशबू के कारण लोग प्रचुर मात्रा में इसे अपने बगीचे में लगाते है. इसके पत्तियों और डालियों से विषैला दूध निकलता है. इसे नयनतारा, तिलोनी, पालायक, बारामासी, संगखी, इत्यादि नामों से भी जाना जाता है.

यह फूल औषधीय गुणों का भंडार है. मधुमेह (Diabetes) की बीमारी में यह रामबाण है. करैले, टमाटर, खीरा, नीम के पत्तों, और सद्फूली के 5-7 फूलों को पीसकर उसके रस का सेवन करने से मधुमेह से संबंधित बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. पेशाब संबंधी बीमारियों के उपचार में भी यह रस अमृत की तरह काम करता है.

सदाफूली (Periwinkle)
सदाफूली (Periwinkle)

11. आईरिस (Iris)

आईरिस (Iris) के फूलों की आकृति बिल्कुल अलग और खूबसूरत होती है. इसकी सुंदरता के कारण ही हमने इसे नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में ग्यारहवें स्थान पर रखा है. सर्दियों के मौसम में खिलने वाले इस फूल पर पीले रंग की छोटी सी आकृति होती है जो इसे बहुत ही आकर्षक बनाती है. इसके पौधों के पत्ते पतले और लंबे होते है.

इसे समान्य देखभाल की ज़रूरत होती है. यह आकर्षक फूल नीले रंग के अलावा अन्य रंगों (सफ़ेद, गुलाबी, नारंगी, लाल, इत्यादि) में भी पाया जाता है. अलग-अलग रंग के आईरिस अलग-अलग चीज़ों के प्रतीक होते है. नीले रंग का आईरिस विश्वास, आशा, और भरोसे का प्रतीक होता है.

इसकी 300 से ज़्यादा प्रजातियाँ होती है. समान्य देखभाल करने पर इसके पौधों पर अच्छे फूल खिलते है. गोबर की खाद इसके पौधों के लिए उपयुक्त होती है. अच्छे और विकसित फूलों के लिए इसके पौधे में समय-समय पर थोड़ी मात्रा में पानी देते रहना चाहिए.

आईरिस फूल (Iris flower)
आईरिस (Iris)

12. डेल्फिनियम (Delphinium)

पतली सी डंडी पर एक साथ कई फूल खिलने वाले डेल्फिनियम (Delphinium) के फूल बहुत खूबसूरत होते है. इसका नीला रंग बहुत ही आकर्षक दिखता है जिसके कारण फूलों के शौकीन लोगों के बगीचे में यह आम तौर पर देखने को मिलता है.

यह खूबसूरत फूल कई अन्य रंगों (सफ़ेद, गुलाबी, बैंगनी, इत्यादि) में भी पाया जाता है पर नीले रंग का डेल्फिनियम (Delphinium) सबसे ज़्यादा सुंदर और आकर्षक होता है. इसके पौधों के पत्ते बहुत छोटे, पतले, और नुकीले होते है. इसकी 300 से ज़्यादा प्रजातियाँ होती है. बगीचे की शोभा बढ़ाने वाले इस फूल को समान्य देखभाल की आवश्यकता होती है.

इसमें औषधीय गुण भी होते है. बालों पर इसके रस का प्रयोग जूओं की समस्या से छुटकारा दिलाता है. पीठ दर्द, गठिया (Arthritis), इत्यादि जैसी बीमारियों में इसका प्रयोग लाभदायक होता है. सर्दियों के मौसम में अच्छे फूल देने वाले डेल्फिनियम को नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में स्थान देने का मुख्य कारण यह है कि नर्सरी (Nursery) में इस फूल की मांग बहुत ज़्यादा होती है.

डेल्फिनियम फूल (Delphinium Flower)
डेल्फिनियम (Delphinium)

13. गुड़हल (Hibiscus)

नीले फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में गुड़हल का नाम देखकर हमारे कुछ पाठकों को आश्चर्य हो सकता है. गुड़हल का नाम सुनते या पढ़ते ही हमारे मन में लाल रंग का ख्याल आता है. गुड़हल के फूल नीले रंग के भी होते है और नीले रंग के गुड़हल को काफ़ी पसंद किया जाता है.

नीले रंग का गुड़हल बहुत ही दुर्लभ होता है. यह आस्ट्रेलिया (Australia) मूल का पौधा है. अच्छे से विकसित होने के लिए इसे सूर्य की रौशनी की आवश्यकता होती है. इसके पौधे ऊंचे होते है. यह फूल नाज़ुक होता है और तेज़ हवाओं में इसके फूल गिरने लगते है.

इसके पौधे को सामान्य देखभाल की ज़रूरत होती है. गोबर से बने खाद इसके पौधों के लिए सर्वश्रेष्ठ होते है. क्षारिय मिट्टी (Alkaline Soil) में यह बहुत अच्छे से विकसित होता है. हलांकि Acidic मिट्टी में भी यह विकसित होता है पर Alkaline मिट्टी में इसके पौधों पर ज़्यादा संख्या में और अच्छी गुणवत्ता वाले फूल खिलते है.

नीला गुड़हल का फूल (blue Hibiscus Flower)
गुड़हल (Hibiscus)

14. गुब्बारा फूल (Balloon Flower)

गुब्बारा फूल (Balloon Flower) को हमने अपने नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में चौदहवां स्थान दिया है. गर्मियों के मौसम में खिलने वाला यह फूल मूल रूप से रूस (Russia) का पौधा है. नीले रंग के अलावा यह सफेद और गुलाबी रंगों में भी पाया जाता है.

यह खूबसूरत फूल बारहमासी होता है. इसके पौधे छोटे होते है. सामान्य देखभाल करने से इसके पौधे सालों तक जीवित रहते हैं. हल्की धूप और सामान्य पानी इसके पौधों के विकास के लिए उत्तम होते है. यह कुछ हद तक एक दुर्लभ फूल होता है और Nursery में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है.

इसमें औषधीय गुण भी होते है. पेट संबंधी रोगों (अल्सर, पेचिस, गैस से संबंधित) के उपचार में इससे बनी औषधी बहुत ही फायदेमंद होती है. इसकी जड़ों में Antioxidant होते है जो हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है.

गुब्बारा फूल (Balloon Flower)
गुब्बारा फूल (Balloon Flower)

15. क्लीमेटिस (Clematis)

गर्मियों के मौसम में खिलने वाले क्लीमेटिस (Clematis) को इसकी आकर्षक और मनमोहक खुशबू के कारण हमने नीले रंग के फूलों के नामों (Blue Flowers Name) की सूची में स्थान दिया है. इसके पौधे घने और झाड़ीदार होते है. इसके पौधों पर एक साथ कई फूल खिलते है.

इसके फूल गुच्छों में खिलते है. इसके पौधों को सामान्य देखभाल की ज़रूरत होती है. सीधी धूप से इसे बचाकर रखने से इसके पौधों पर अच्छे और ज़्यादा संख्या में फूल खिलते है. इसके फूल में चार पत्तियाँ होती है. इसका पौधा सालों तक जीवित रहता है.

इसके पौधे को सामान्य देखभाल की ज़रूरत होती है. समय पर खाद और उचित मात्रा में पानी इसके अच्छे विकास के लिए ज़रूरी है. सर्दियों के मौसम में इसे विशेष ध्यान की ज़रूरत होती है. सर्दियों के मौसम में अगर इसकी उचित देखभाल की जाए तो सर्दी में भी इसके फूल खिलते है.

क्लीमेटिस फूल  (Clematis flower)
क्लीमेटिस (Clematis)

हमारे शब्द 

कई रंगों के फूलों में नीले रंग के फूलों का अपना एक अलग ही स्थान होता है. नीले फूल आकर्षक होते है. आकर्षक होने के कारण इनका उपयोग सजावट के कार्यों में किया जाता है.

ऐसा नहीं है कि कोई विशेष फूल केवल नीले रंग का ही होता है. नीले रंग के एक ही प्रजाति के फूल कई अन्य रंगों में भी पाए जाते है. बीज के आधार पर फूलों के रंग का अनुमान लगाना मुश्किल होता है.

इस लेख में हमने जिन नीले रंग के फूलों के नाम (Blue Flowers Name) बताए है वो सभी फूल अन्य रंगों में भी पाए जाते है. फूलों के रंगों के आधार पर उनकी गुणवत्ता और देखभाल के तरीकों में भी अंतर आ जाता है.

इस लेख में वर्णित सभी नीले रंग के फूलों के नाम (Blue Flowers Name), गुण, देखभाल के तरीके, और उपयोग हमारी रिसर्च टीम के द्वारा किए गए शोध पर आधारित है. इस लेख का सारा श्रेय हमारी रिसर्च टीम को जाता है.

नीले रंग के फूलों के नाम (Blue Flowers Name) पर आधारित हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment