काले रंग के फूल दुर्लभ होते हैं. इनका उपयोग भी बहुत कम देखने को मिलता है. आईए आपको काले रंग के 31 महत्वपूर्ण फूलों के नाम (Black Flowers Name) और उनकी पूरी जानकारी देते हैं.
Table of Contents
काले रंग के 31 फूलों के नाम। 31 Black Flowers Name
काले रंग के फूल दुर्लभ होने के साथ-साथ सुंदर भी होते हैं. फूलों के नाम के आधार पर उनका रंग निश्चय कर पाना मुश्किल है. एक ही प्रजाति के फूल कई रंगों में होते हैं. काले रंग के फूलों की बात की जाए तो यह बहुत कम लोगों द्वारा पसंद किया जाता है. हरे, नारंगी, लाल, पीले, नीले, सफेद, और गुलाबी रंग के फूल लोगों द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं. सुगंधित फूल भी कई लोगों द्वारा पसंद किए जाते है.
फूलों के वैज्ञानिक नाम भी होते है. एक ही फूल के नाम अलग अलग देशों में अलग अलग होते है पर उनके वैज्ञानिक नाम पूरे विश्व में एक समान होते हैं.
काले रंग के फूल भारतीय भी होते हैं और विदेशी भी. लोग अपनी नाराजगी जताने के लिए काले रंग के फूलों का Good Morning Flowers के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. इस लेख में हम आपको काले रंग के 31 महत्वपूर्ण फूलों के नाम बताएंगे जो प्रसिद्ध हैं और लोगों द्वारा पसंद भी किए जाते हैं. आईए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए 31 काले रंग के फूलों के नाम (Black Flowers Name) बताते हैं एवं उनकी जानकारी देते हैं.
कंद पुष्प (Black Tulip)
काले फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में सबसे पहला स्थान कंद पुष्प का है. कंद पुष्प को काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में देखकर कुछ पाठकों को आश्चर्य हो सकता है. काले रंग का कंद पुष्प बहुत ही सुंदर होता है.
इसके पौधों के पत्ते लंबे और नुकिले होते हैं. इसे Queen Of Night भी कहा जाता है. यह बहुत ही दुर्लभ फूल है. दुर्लभ होने के कारण बाजार में यह महंगे दामों पर बिकता है.
इसके एक टहनी पर केवल एक फूल खिलता है. इसकी यह विशेषता इसे अन्य फूलों से अलग करती है. बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए इस दुर्लभ फूल को लोग भारी संख्या में लगाते है.
पर्पल कैला लिली (Purple Calla Lily)
काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज पर्पल कैला लिली बहुत ही दुर्लभ फूल है. यह सुंदर और दुर्लभ फूल बहुत ही आसानी से लग जाता है. इसके पौधों पर एक साथ कई फूल खिलते हैं.
इसके फूलों के बीच में अंदर से एक पतली ढंडल सी आकृति बनी होती है जो इसे आकर्षक बनाती है. इसके पौधों को हल्की दूध की आवश्यकता होती है. घर की शोभा बढ़ाने के लिए इसे गमले में भी लगाया जाता है.
इसके पौधों को हल्की देखरेख की जरूरत होती है. खाद युक्त मिट्टी इसके लिए उपयुक्त होती है. समय पर हल्के पानी का प्रयोग करते रहना चाहिए.
कटुकी (Helle Bore)
काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की हमारी सूची में कटुकी (Helle Bore) को तीसरे स्थान पर रखा गया है. स्वाद में कड़वा होने के कारण इसे कटुकी कहा जाता है इसका वैज्ञानिक नाम Helleborous Niger है.
यह यूरोप और एशिया मूल का पौधा है. इसका प्रयोग सजावट के लिए किया जाता है. इसके पौधे जहरीले होते हैं इसलिए इसका उपयोग करते समय ध्यान रखने की जरूरत होती है.
पुराने समय में इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जाता था. रोमन लोग Aaralysis और Arthritis जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में इसका उपयोग करते थे. वहां की कई लोक कथाओं में इस फूल का वर्णन है.
बैट आर्किड (Bat Orchid)
काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में हमने बैट आर्किड को चौथे स्थान पर रखा है. इसका नाम इसकी आकृति के आधार पर रखा गया है. यह फूल उल्टे लटके हुए चमगादड़ (Bat) की तरह दिखता है.
इसका पौधा लगभग 35 इंच की ऊंचाई तक बढ़ सकता है. इसके फूल की चौड़ाई 11 से 12 इंच तक होती है. वसंत ऋतु के आखिरी में इसके फूल खिलने शुरू होते हैं.
इसके पौधों को उचित देखभाल की आवश्यकता होती है. इसके पौधों की जड़ों में ज्यादा पानी जमा नहीं होना चाहिए. हल्की धूप इसके अच्छे विकास के लिए जरूरी है.
बनफूल (Black Pansy)
बहुत ही दुर्लभ Black Pansy को हमने काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में पांचवा स्थान दिया है. काला बनफूल दुर्लभ होने के साथ-साथ सुंदर और आकर्षक भी होता है. काले रंग के फूलों के बीच में पीले रंग की आकृति इसे और भी आकर्षक बनाती है.
इसके पौधे छोटे होते हैं. इसे गमले और बगीचे दोनों स्थानों में लगाया जा सकता है. इसका रोपण बीज द्वारा होता है. यह बहुत ही जल्दी विकसित हो जाता है.
इसके पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यह छोटे गमलों में लगाए जाने वाले प्रमुख फूलों में से एक है. समय-समय पर पानी और धूप इसके विकास के लिए आवश्यक है.
डहेलिया (Black Dahlia)
खूबसूरत Black Dahlia को हमने काले फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में छठे स्थान पर रखा है. यह बड़े आकार का फूल बहुत ही आकर्षक होता है. जून से लेकर अक्टूबर तक खिलने वाला यह फूल हमारे बगीचे की शोभा में चार चांद लगाता है.
इसके फूल जब पूरी तरह से सूख जाते हैं तो इसके फूलों से ही बीज निकाला जाता है. इसे गमले में भी लगाया जा सकता है. काला डहेलिया बहुत ही दुर्लभ होता है.
इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. समय-समय पर पानी और अच्छी धूप इसकी देखरेख के लिए पर्याप्त है. चिकनी मिट्टी में इसके पौधे अच्छी तरह से विकसित होते हैं.
संध्या मालती (Black Petunia)
बहुत ही कम पाया जाने वाला और दुर्लभ संध्या मालती हमारे काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में सातवें स्थान पर है. इसका पौधा छोटा होता है. इसे गमले में भी लगाया जा सकता है.
इसके पौधों पर एक साथ कई फूल खिलते हैं. इसे कटिंग और बीज दोनों तरीकों से लगाया जा सकता है. इसे लगाना आसान होता है.
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा संध्या मालती मांसाहारी होते है. इसके फूलों और पत्तों पर चिपचिपे रेशें होते हैं. किट और पतंगे जब इसकी ओर आकर्षित होकर इसके फूलों और पत्तों पर बैठते हैं तो इसके रेशों से चिपक जाते हैं और संध्या मालती उनको अवशोषित कर लेती है.
गुलखैरा (Black Holly Hock)
बारहमासी Black Holly Hock हमारे काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में आठवें स्थान पर है. इसके पौधे लम्बे और पतले होते हैं. यह एक सुंदर पर दुर्लभ फूल होता है.
इसके पौधों को धूप पसंद होता है. इसके फूल मधुमक्खियों, तितलियों, और कीटों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इससे इसका परागण अच्छे से हो पाता है.
इसके पौधों को थोड़ी देखभाल की आवश्यकता होती है. चूंकि किट इसकी तरफ आकर्षित होते हैं तो समय-समय पर कीटनाशक का प्रयोग करना अच्छा होता है. इसे ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां खुली हवा और धूप हो.
काला बेगोनिया (Black Begonia)
काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में नौवें स्थान पर काबिज काला बेगोनिया का वैज्ञानिक नाम Black Mamba है. यह सर्दियों में खेलने वाला एक दुर्लभ फूल है. इसकी पत्तियां मखमली होती हैं.
इसके पौधों के लिए सीधी धूप अच्छी नहीं होती है. इसे गमलों में लगाना सरल होता है. ज्यादातर इसे घरों के अंदर सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इसे देखभाल की भी आवश्यकता होती है. इसके पौधों में पानी तभी डालना चाहिए जब मिट्टी पूरी तरह से सूख जाए. समय-समय पर थोड़ी मात्रा में खाद का प्रयोग करना अच्छा होता है.
काला गुड़हल (Black Hibiscus)
काले रंग के फूलों के नामों की सूची में गुड़हल को देखकर हमारे कुछ पाठकों को आश्चर्य हो सकता है. काला गुड़हल अत्यंत दुर्लभ होता है. इसे गमले और जमीन दोनों स्थानों पर लगाया जाता है.
इसके फूल कमजोर होते है. हल्की तेज हवा के झटकों से इसके फूल टूटकर गिर जाते है. इसके पौधों की जड़ें मजबूत होती है.
इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. Cholesterol को कम करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. सर्दी और जुकाम जैसी सामान्य बीमारियों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
काला आईरिस (Black Iris)
गर्मियों के मौसम में खेलने वाले Black Iris को हमने काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) की सूची में ग्यारहवें स्थान पर रखा है. यह एशिया मूल का फूल है. यह आकर्षक, अद्वितीय, और दुर्लभ फूल है.
इसकी गिनती बगीचे की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख फूलों में की जाती है. पहाड़ी मिट्टी और वातावरण इसके लिए अनुकूल होता है. यह फूल बारहमासी (Perennial) होता है.
इसे सामान्य देखभाल की आवश्यकता होती है. गर्मियों के मौसम में इसके पौधों पर अच्छे से पानी डालना चाहिए. पुराने फूलों को समय-समय पर काट कर अलग करते रहना चाहिए.
अन्य 20 महत्वपूर्ण काले फूलों के नाम। 20 Other Black Flowers Name
- Diabolo Ninebark
- Black Baccara Rose
- Zantedeschia Black
- Zwartkop Aenium
- Canna Black Tropicana
- Laced Primeose
- Dark Reiter Geranium
- Rubin Basil
- Black Satin
- Sweet Potato Vine
- Odessa Calla Lily
- Wizard Cone Flower
- Dark Hyacinth
- Choclate Cosmos
- Penny Black Nemophilia
- Molly Sanderson Viola
- Black Beauty Elderberry
- Zantedeschia Black Star
- Colocasia Black Magic
- Black Prince Coleus
हमारे शब्द
काले रंग के फूल बहुत ही दुर्लभ होते हैं. दुर्लभ होने के साथ-साथ आकर्षक और विचित्र भी होते हैं. रही बात पसंद करने की तो काले रंग के फूल बहुत कम लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं.
ज्यादातर काले रंग के फूलों को कम देख रहे की आवश्यकता होती है. इन फूलों को घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर लगाया जा सकता है. सामान्य धूप और सामान्य पानी में ये फूल अच्छी तरह से विकसित हो जाते हैं.
इस लेख में बताए गए सभी काले रंगों के फूलों के नाम (Black Flowers Name) हमारी टीम के द्वारा रिसर्च करने के बाद प्रस्तुत किए गए हैं. आशा है काले रंग के फूलों के नामों (Black Flowers Name) पर लिखे गए हमारे इस लेख को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा. इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.