फूलों के कई प्रकार होते है. रंग बिरंगे फूलों की दुनियां में कांटेदार फूलों को अलग श्रेणी में रखा जाता है. कांटेदार फूल हर रंग में पाए जाते हैं. लाल, पीला, नीला, गुलाबी, सफेद, नारंगी, हरा, काला, इत्यादि रंग के फूल भी कांटेदार हो सकते है.
कई सारे भारतीय फूल भी कांटेदार होते है. इस लेख में हम आपको कांटेदार फूलों के नाम बताएंगे और साथ में संक्षिप्त जानकारी भी देंगे.
Table of Contents
कांटेदार फूलों के नाम
फूलों के कई प्रकार होते हैं. सुगंधित फूल, पानी में पाई जाने वाले फूल, बेल पर खिलने वाले फूल, इत्यादि. लोगों की पसंद भी अलग-अलग होती है. कांटेदार फूल भी कई लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं. सभी फूलों के वैज्ञानिक नाम उनके सामान्य नाम से अलग होते है.
आईए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आपको 11 कांटेदार फूलों के नाम बताते है.
SL No. | फूल का नाम (हिंदी में) | फूल का नाम (अंग्रेजी में) |
1. | गुलाब | Rose |
2. | सत्यानाशी | Prickly Poppy |
3. | मैमिलेरिया | Mammillaria |
4. | पोंटीएक बेसिलारिस | Pontiac Basilaris |
5. | चांदनी नागफनी | Moon Cactus |
6. | टेट्रागोनस | Cereus Tetragonus |
7. | हावर्थिया | Retusa |
8. | ईस्टर कैक्टस | Hatiora Gaertneri |
9. | कांटों का ताज | Crown Of Throns |
10. | ड्वार्फ चीन | Dwarf Chin Cactus |
11. | थीस्ल | Thistle |
कांटेदार फूलों की जानकारी
कांटेदार फूलों के नाम तो हमने आपको बता दिए है. आईए अब आपको उन फूलों के बारे में जानकारी देते है.
गुलाब (Rose)
गुलाब के नाम से हर कोई परिचित है. यह विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फूल है. इसके डंडी में छोटे-छोटे पर कड़े कांटे होते है. इसका प्रयोग Good Morning Flowers के रूप में सबसे ज्यादा होता है.
यह अनेक रंगों में पाया जाता है और इसकी कई प्रजातियां होती है. खिलने का मौसम भिन्न होता है. जलवायु की आवश्यकता, पानी, खाद, धूप, इत्यादि की आवश्यकताएं भी भिन्न होती है.
सत्यानाशी (Prickly Poppy)
सत्यानाशी को हमने कांटेदार फूलों के नामों की सूची में दूसरे स्थान पर रखा है. यह दो रंगों (पीला और सफेद) में पाया जाता है. इसके पौधों में छोटे-छोटे कांटे लगे होते है.
इसमें औषधीय गुण भी होते है. त्वचा संबंधित समस्याओं, खांसी, Sugar, इत्यादि जैसी बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है. यह विचित्र नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि यह कई सारे रोगों का नाश करता है.
मैमिलेरिया (Mammillaria)
कांटेदार फूलों के नामों की सूची में तीसरा स्थान मैमिलेरिया (Mammillaria) को दिया गया है. यह कांटो से भरा होने के बावजूद बहुत खूबसूरत होता है. इसके फूल पीले, सफेद, और गुलाबी रंग के होते हैं.
गर्मी के मौसम में इसके पौधों पर ढेर सारे फूल खिलते है. इसके पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है. इसके पौधों की ऊंचाई बहुत कम होती है.
पोंटीएक बेसिलारिस (Pontiac Basilaris)
यह कैक्टस के गुलाबी फूल वाली किस्म है. इसके कांटेदार और गद्देदार पैड (Pad) होते है. गर्मियों के मौसम में इस पर पीले और गुलाबी रंग के खूबसूरत फूल खिलते है.
इसके पौधों को कम देखभाल की आवश्यकता होती है. पानी की आवश्यकता भी कम होती है. घर की शोभा बढ़ाने के लिए लोग इसे अपने कमरे में सजावट के रूप में रखते है.
चांदनी नागफनी (Moon Cactus)
कांटेदार फूलों के नामों की सूची में चांदनी नागफनी को हमने पांचवां स्थान दिया है. यह दो प्रकार के होते है: फूलों वाले और बिना फूलों वाले. फूलों वाले चांदनी नागफनी तो खूबसूरत होते ही है, बिना फूलों वाले चांदनी नागफनी भी सुंदर होते है.
इसके लाल, पीले, और गुलाबी रंग के फूल बड़े खूबसूरत दिखते है. आकार में ये छोटे होते है. इसके पौधे कई दिनों तक बिना पानी और धूप के जीवित रह सकते है इसलिए लोग इसे घरों में सजावट के रूप में इस्तेमाल करते है.
टेट्रागोनस (Cereus Tetragonus)
बड़े आकार वाले टेट्रागोनस को कांटेदार फूलों के नामों की सूची में हमने छठें स्थान पर रखा है. अक्सर इसके फूल रात के समय खिलते है जो बेहद खूबसूरत होते हैं.
इसके पौधे लंबे (7 से 8 मीटर) होते है. फूल भी बड़े आकार 15 से 20 cm तक के होते है. इसके फल मीठे और रसीले होते है. इसके जड़ों से सैकड़ों पौधे स्वतः ही उग जाते है.
हावर्थिया (Retusa)
इस कांटेदार कैक्टस के लगभग 400 प्रकार होते है. इसके पौधे बहुत छोटे (लगभग 10 cm) होते है. घरों और टेबल की सजावट के लिए इसका उपयोग प्रचुर मात्रा में किया जाता है.
इसके लगभग सभी प्रकारों का उपयोग सजावट के लिए किया जाता है. इसकी मिट्टी में चारकोल भी डाला जाता है ताकि ये अच्छे से विकसित हो सके.
ईस्टर कैक्टस (Hatiora Gaertneri)
कैक्टस के इस पौधे पर ढेर सारे फूल खिलते हैं. ये कैक्टस तो है पर इन्हें ज्यादा गर्मी की आवश्यकता नहीं होती है. ठंडी जगहों पर ये ज्यादा पाए जाते है. इसके पौधों पर लाल, सफेद, नारंगी, इत्यादि रंगों के ख़ूबसूरत फूल खिलते है.
इसे थोड़े देखभाल की आवश्यकता होती है. ज्यादा पानी देने से इसके जड़ खराब हो जाते है. इसे कलम द्वारा लगाया जाता है.
कांटों का ताज (Crown Of Throns)
कांटों का ताज वसंत ऋतु में खिलने वाले महत्वपूर्ण फूलों में से एक है. इसे हमने कांटेदार फूलों के नामों की सूची में नौवें स्थान पर रखा है. इसके पौधे छोटे और लंबे दोनों प्रकार के होते हैं. इसके फूल लाल, गुलाबी, पीले, सफेद, इत्यादि रंग के होते है.
इसके पौधे आसानी से विकसित हो जाते हैं. इसके पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है. ज्यादा पानी के प्रयोग से इसकी जड़े गल जाती है. धूप इसके पौधों के विकास के लिए जरूरी है.
ड्वार्फ चीन (Dwarf Chin Cactus)
ड्वार्फ चीन को हमने अपने कांटेदार फूलों के नामों की सूची में दसवें स्थान पर रखा है. ये आकार में बहुत छोटे (3 से 6 इंच) होते है. हल्की धूप भी इसके पौधे के लिए काफी होती है.
इसके पौधों पर लाल, गुलाबी, बैगनी रंग के चमकदार फूल खिलते हैं जो अत्यंत ख़ूबसूरत दिखते है. इनको भी Indoor Plants की सूची में रखा जाता है. 10 से 15 दिनों में हल्के पानी का प्रयोग इसके पौधों के लिए पर्याप्त है.
थीस्ल (Thistle)
कांटेदार फूलों के नामों की सूची में थीस्ल को हमने आखिरी स्थान पर रखा है. इसके पौधे झाड़ीदार होते है. बैंगनी रंग के इसके फूल बेहद खूबसूरत होते है.
इसमें कई औषधीय गुण होते हैं. लीवर, हड्डियों, की बीमारी में यह लाभदायक होता है. वजन कम करने में इसका उपयोग किया जाता है. कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में भी इसका उपयोग होता है.
हमारा महत्त्वपूर्ण लेख पढ़ें:
101 फूलों के नाम, फोटो, और पूरी जानकारी
हमारे शब्द
इस लेख में हमने आपको 11 महत्वपूर्ण कांटेदार फूलों के नाम बताए है और उनकी जानकारी देने का प्रयत्न किया है. उन सभी फूलों की विशेषताएं, उपयोगिताएं, विकसित करने के तरीके, इत्यादि बताने का प्रयत्न किया है.
आशा है कांटेदार फूलों के नाम पर लिखा गया हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा. इस लेख का सारा श्रेय हमारी रिसर्च टीम और लेखकों को जाता है.
धन्यवाद !