Content By : Rashi Sahu
Image: Credit Google
Content By : Rashi Sahu
Image: Credit Google
सावन सोमवार व्रत में आपको ऐसे हेल्दी फूड्स का सेवन करना चाहिए, जिससे शरीर को लाभ हो.
Content By : Rashi Sahu
Image: Credit Google
केला ऐसा फल है, जो शरीर में तुरंत एनर्जी का संचार कर सकता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं
Content By : Rashi Sahu
Image: Credit Google
यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. व्रत के दौरान आप पपीता का सेवन कर सकते हैं. इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखते हैं.
Content By : Rashi Sahu
Image: Credit Google
व्रत के दौरान आप सेब का सेवन भी कर सकते हैं. सेब में फाइबर समेत कई न्यूट्रिशन्स मौजूद होते हैं. इसे खाने से दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है.
Content By : Rashi Sahu
Image: Credit Google
आप व्रत रखे हुए हैं तो आप संतरा का सेवन भी कर सकते हैं. संतरा में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है. व्रत में इसके सेवन से शरीर मे ऊर्जा बनी रहती है
Content By : Rashi Sahu
Image: Credit Google
जामुन में पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. जामुन में फाइबर की मात्रा भी अच्छी पाई जाती है.आप व्रत में जामुन का सेवन भी कर सकते हैं.