हेलो! फ्रेंड्स हम सबको जिसका इंतज़ार रहता है वो दिन आने वाला है | हम सभी भक्तों के सभी कष्टों को दूर करने के लिए गणपति बप्पा फिर से आ रहे हैं। हर साल की तरह, इस साल भी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश चतुर्थी की शुरुआत होने जा रही है। यह विशेष अवसर हमारे जीवन में खुशियाँ और उत्साह की भावना लाता है।
19 सितंबर 2023 को इस वर्ष गणेश चतुर्थी का आगमन होने जा रहा है और इसका समापन 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्थी के दिन होगा। यह पर्व भगवान गणेश के आदर्शों को याद करने, सभी भक्तों को उनकी कृपा से आशीर्वाद देने और खुशियों की बौछार बरसाने का अवसर होता है।
इस गणेश चतुर्थी पर हम सभी मिलकर पूजा-अर्चना, आरती और प्रार्थना के साथ भगवान गणेश की भक्ति करेंगे और उनसे उनके आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर पाएंगे। यह समय हमारे जीवन में नये आरंभों की दिशा में एक नई ऊर्जा और उत्साह देता है।
इस खास मौके पर लोग अपने घरो को बहोत अच्छे से सजाते है गणेश उत्सव के लिए पूजा घर को या फिर गणेश पंडाल को सजाने के लिए आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जो आपके घर की रौनक बढ़ा देगी चलिए जानते पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स –
Table of Contents
फूलों से करें गणेश जी के लिए सजावट
सजावट के लिए हम हमेशा से ही फूलों का इस्तेमाल करते आए हैं, ऐसे में आप अपने घर को गणेश जी के लिए फूलों से सजा सकते हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और फूलों की महक भी बहुत अच्छी होती है। सजावट के लिए आपको ऐसे फूलों का चयन करना होगा जो जल्दी मुरझाएं नहीं। सजावट के लिए आप गेंदे के फूलों से सजावट कर सकते हैं, ये फूल कम से कम 2-3 दिन तक ताजे बने रहते हैं।
रंगोली बनाकर करें सजावट
आप सजावट के लिए रंगोली का भी इस्तमाल कर सकते है आप रंगोली डिज़ाइन के लिए इंटरनेट में रंगोली डिजाइन देख के एक अच्छी रंगोली बना सकते है आप रंगोली बना के गणेश जी का स्वागत करने के लिए रंगोली का आइडिया बहोत अच्छा रहेगा |
पौधों से करे सजावट
भगवान गणेश की मूर्ति जहां आप बीच में रखने वाले हैं उसके आसपास के हिस्से को आप खूबसूरत पौधों से सजा सकते हैं. इन दिनों बैंबू प्लांट्स काफी ट्रेंड में हैं. आप चाहें तो खूबसूरत और बड़े-बड़े बैंबू प्लांट्स के जरिए गणपति की सजावट कर सकते हैं. यह गणपति का स्वागत करने का पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली तरीका है.
थर्मोकॉल से करे सजावट
आप थर्मोकॉल से भी गणेश जी के लिए एक अच्छी सजावट कर सकते है ये दिखने में काफी अच्छा दीखता है आपको थर्मोकॉल से सजावट करने के लिए बहोत सारे थर्मोकॉल की जरुरत पड़ेगी इन थर्मोकॉल शीट्स पर खूबसूरत आकृतियां बनाएं और फिर उन्हें चाकू से काट दें. थर्मोकॉल डेकोरेशन से आपकी गणपति पूजा काफी आकर्षित और अनोखी लगेगी.
रंगीन काग़ज़ से करे पूजा घर की सजावट
अगर आपको थोड़ी सी क्रिएटिविटी में रुचि है, तो आप अपने घर के पूजा स्थल को पुराने अख़बारों से सजा सकते हैं। अगर आप न्यूज़पेपर से सजाना नहीं पसंद करते, तो मार्केट में आपको बहोत सारे रंगीन काग़ज़ मिल जायेगा जिसका उपयोग करके सकते हैं। इस तरीके से, आप विभिन्न डिज़ाइन बना सकते हैं और अपने घर के पूजा क्षेत्र को सजा सकते हैं। यह आपके पूजा घर की सुंदरता को और दुगुनी कर देती है | इस गणेश चतुर्थी आप इस रंगीन कागज का इस्तेमाल करके जरूर देखे |
यहां हमने आपको गणेश चतुर्थी पर गणेश जी के लिए अपने पूजा घर और पंडाल को कैसे सजा सकते हैं इसकी जानकारी दी है, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़े – इस सावन लगाएं भगवान शिव के पसंदीदा फूल