Flowers Name क्या है?
Flowers Name एक ब्लॉग (Blog) है जिसमें हम फूलों (Flowers) के बारे में जानकारी देते है. बहुत सारे लोगों को विभिन्न प्रकार के फूलों के नाम, विशेषताएँ, उपयोग, इत्यादि के बारे में जानकारी नहीं होती है. हमारे ब्लॉग के लेखों (articles) में आपको दुनियाँ के हर एक फूल के बारे में जानकारी मिलेगी. हमारी रिसर्च टीम विभिन्न प्रकार के फूलों के बारे जानकारियाँ इकठ्ठी करती है. यह रिसर्च बहुत ही गहराई से किया जाता है. एक-एक फूल के रिसर्च में हफ़्तों लग जाते है. जब हमारी रिसर्च टीम जानकारी इकठ्ठी कर लेती है तो वो इस जानकारी को हमारे लेखकों को सुपुर्द करती है.
हमारे लेखक रिसर्च टीम के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सरल भाषा में लेख (article) तैयार कर आप तक पहुँचाने का काम करते है. हमारे सभी लेखकों ने अच्छी शिक्षा हासिल की है. Flowers Name के लेखक कठिन विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करने की कला में माहिर है.
अब मैं आपको अपने बारे में बताता हूँ कि कैसे मैं Multinational Company की एक अच्छी नौकरी छोड़कर एक ब्लॉगर बना और अपनी टीम तैयार की.
मैं कौन हूँ : Mangesh Kadam
मेरा नाम मंगेश कदम है. मैं महाराष्ट्र के खेड (Khed) का रहने वाला हूँ. फ़िलहाल मैं ठाणे (महाराष्ट्र) में रहता हूँ. मेरी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के सरकारी स्कूल में हुई. घर की माली हालत अच्छी ना होने के कारण हम सभी भाई-बहन पिताजी के काम में सहयोग करते थे. पढ़ाई के साथ-साथ लेखन में भी मेरी बहुत रूची थी. दसवीं में मेरे अच्छे अंक (Marks) आने पर पिताजी ने एक अच्छे प्राइवेट स्कूल में मेरा admission कराया. बारहवीं की परीक्षा में भी मेरे बहुत अच्छे अंक आए. घरवालों ने मुझे आगे की पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया. मैंने अपनी इंजिनियरिंग की परीक्षा भी अच्छे अंकों से पास किया.
मैंने साल 2006 से 2011 तक मुंबई के वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) बनाने वाली एक कंपनी में काम किया. इस कंपनी में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. 2011 में जब मुझे एक दूसरी कंपनी से ऑफर आया तो मैंने उसे स्वीकार कर लिया. यह कंपनी वाटर प्यूरीफायर के पार्ट्स बनाने का काम करती थी. उस कंपनी में मैंने अपने सारे अनुभवों का उपयोग कर कंपनी को बहुत आगे तक लेकर गया. 2018 में मैंने उस कंपनी से Resign देकर Blogging शुरू किया.
मेरे बारे में संक्षिप्त जानकारी
नाम | मंगेश कदम |
उम्र | 37 वर्ष |
काम | ब्लॉगर (Full Time) |
निवास स्थान | लखनऊ |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
You Tube | Click Here |
Company Email | info@flowersname.co.in |
मेरा ब्लॉगर कैरियर
बचपन से ही मुझे लिखने का शौक रहा है. स्कूल की परीक्षा में निबंध में मुझे पूरे मार्क्स मिलते थे. स्कूल के टीचर्स हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते थे. अपनी इंजिनियरिंग पूरी करने के बाद साल 2006 में मैंने इंटरनेट पर थोड़ा बहुत लिखना चालू किया. उस समय इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे platforms थे जहाँ हमलोग अपनी लेख (articles) पोस्ट कर सकते थे. जब भी मौका मिलता था मैं उन platforms पर कुछ ना कुछ post डालता रहता था.
वैसे तो इस काम के लिए मुझे बहुत कम समय मिल पाता था, पर लिखना मुझे बहुत पसंद है इसलिए मैं एक या दो महीने में कुछ ना कुछ लिख कर उन platforms पर डालता रहता था. उस समय मुझे Blogging के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
साल 2016 में मेरे एक करीबी दोस्त ने Blogging के बारे में मुझे बताया. उसने मुझे Blogging के बारे में विस्तार से बताया. वो सब सुनकर तो मुझे अच्छा लगा पर मैं अपनी नौकरी से संतुष्ट था और कोई रिस्क लेना नहीं चाहता था. मेरे दोस्त को लिखने में थोड़ी परेशानी होती थी इसलिए उसने मुझसे उसके Blog के लिए Articles लिखने के लिए कहा. मैं उसके Blog के लिए Articles लिखने को राज़ी हो गया.
6 महीने में उसके Blog के लिए मैंने लगभग 20 Articles लिखे. 9 महीने के अंदर ही हमारे articles अच्छा perform करने लगे. मेरे दोस्त ने मुझे खुद का Blog शुरू करने के लिए प्रेरित किया. पर मैं जानता था कि Part Time Blogging से कुछ नहीं होने वाला. इसलिए मैंने अपनी कंपनी से Resign देकर अपने दोस्त के साथ Full Time Blogging शुरू किया.
हमारे Articles अच्छा perform कर रहे थे. फिर कुछ समय बाद मैं और मेरे दोस्त ने अलग होने का फैसला किया. हम दोनों आज भी अच्छे दोस्त है और समय-समय पर एक दूसरे से मिलते रहते है. मैंने 2020 में अपना अलग Blogging कैरियर शुरू किया.
Flowers Name ही क्यों?
मेरी पत्नी (ज्योति कदम) ने Botany (वनस्पति शास्त्र) में PhD तक की शिक्षा प्राप्त की है. उसे फूलों (Floweres) के बारे में अच्छी जानकारी है. उसकी सहेलियाँ भी फूलों के बारे में अच्छी जानकारी रखती है. मैंने इंटरनेट पर ढूँढ़ा तो देखा कि इस विषय पर बहुत ही सीमित जानकारी उपलब्ध है.
मैंने और मेरी पत्नी ने फरवरी 2020 एक छोटे से Nursery (पौधशाला) की शुरुआत की. इस Nursery में हर तरह के फूलों के पौधे और बीज उपलब्ध है. August 2020 में हमारे Nursery के बारे में एक Local Magazine में लेख छापा गया. उस लेख के बाद हमारे Nursery की प्रसिद्धि और बढ़ गई. लोग तरह-तरह के प्रश्न लेकर हमारे पास आने लगे. सभी लोगों के प्रश्नों का उत्तर दे पाना हमारे लिए संभव नहीं था. हम चाहते थे कि लोगों को हमारे पास आने की ज़रूरत ना पड़े और उनके सारे प्रश्नों के उत्तर उन्हें मिल जाए.
फिर मैंने और मेरी पत्नी ने मिलकर इस विषय पर Blog बनाने का फैसला लिया. मैंने 3 लेखकों और 4 researchers की टीम बनाई और काम शुरू किया. हमारे Blog में आपको हर प्रकार के फूलों के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी. अगर आपके मन में किसी तरह का प्रश्न हो तो आप हमसे हमारे Email पर संपर्क कर सकते है.
हमारी टीम का संक्षिप्त परिचय
हमारी टीम पर मुझे गर्व है. हमारी टीम छोटी पर सक्षम है. हमारी रिसर्च टीम एक टॉपिक के हर एक बिंदु की गहराई से रिसर्च करने के बाद ही हमारे लेखकों को देती है. हमारे लेखक उन रिसर्च के आधार पर साफ और सरल भाषा में लेख (article) तैयार करते है. अब मैं आपको अपनी टीम मेम्बर्स के बारे जानकारी देता हूँ.
Research Team
Name | Designation |
Jyoti kadam | Team Leader |
Arpana Mishra | Researcher |
Sugandha Pathak | Researcher |
Sudhakar Patil | Researcher |
Writers
Name | Designation |
Vishwanath Dubey | Team Leader |
Manmohan Shah | Writer |
Suresh Nikam | Writer |
हमारे टीम की खासियत
हमारे टीम की सबसे अनोखी बात ये है कि मुझे हमारे टीम मेम्बर्स को काम बताने की ज़रूरत नहीं पड़ती. हमारे सभी टीम मेम्बर्स अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते है. कई बार तो वो मुझे बताते है कि हमारा अगला कदम क्या होना चाहिए.
उनकी इस कार्यशैली को देखकर मैं अपने आप को धन्य महसूस करता हूँ कि मुझे ऐसे लोग मिले जो सच में कर्म (work) पर ध्यान देते है ना कि कर्मफल (result) पर.
हमारे टीम मेम्बर्स टीम के सभी लोगों के जन्मदिन (Birthday) और शादी की सालगिरह (Marriage Anniversary) को पूरी उत्साह के साथ Celebrate करते है.